रानीश्वर. रानीश्वर थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप व उसकी सहेली के साथ छेड़खानी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लड़के को गिरफ्तार किया है जबकि चार किशोर निरुद्ध किये गये हैं. रविवार को सभी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. पीड़िता नाबालिग लड़की के आवेदन के अनुसार 3 अक्टूबर 2025 को वह अपनी सहेली के साथ दुर्गापूजा मेला देखने के बाद वापस घर आने के पश्चात अपनी सहेली के साथ रात करीब 9:30 बजे शौच करने हेतु गांव के कैनल की तरफ निकली थी. कैनल से कुछ दूरी पर सुनसान जगह पर अपने गांव के ही आठ लड़के आपस में बातचीत कर रहे थे. इनमें से चार लड़के द्वारा आवेदिका के साथ छेड़छाड़ करते हुए कैनल से करीब 500 मीटर की दूरी पर सुनसान जगह पर ले जाकर बारी-बारी से बलात्कार किया गया तथा अन्य चार लड़कों ने आवेदिका की सहेली को पकड़ कर छेड़खानी करते हुए बलात्कार करने का प्रयास किया तो उनके द्वारा विरोध करते हुए जोर जोर से हल्ला मचाने पर हल्ला सुनकर ग्रामीण वहां पहुंच गये. तब घटना में संलिप्त सभी युवक वहां से भाग गये. परिजन उक्त दोनों लड़की को अपने साथ घर ले आये. इस संबंध में पीड़िता ने रानीश्वर थाना में लिखित सूचना दी, जिसपर रानीश्वर थाना कांड संख्या 38/2025 बीएनएस की धारा 70(2)/74/62/3(5) एवं पॉक्सो अधिनियम 2012 की धारा 6/8 के तहत दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में 4 अक्टूबर को कांड में संलिप्त आठ लड़कों में से चार विधि विरुद्ध बालक होने के कारण उन्हें निरुद्ध किया गया. शेष चार को विधिवत गिरफ्तार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

