गोपीकांदर. दुमका जिला के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के तरणी गांव में 18 वर्षीय युवक ने पेड़ में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना सोमवार को देर रात की है. मृतक की पहचान गांव के राजेश मरांडी के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि युवक को शराब पीने की लत लग गयी थी. वह दिनभर शराब के नशे में डूबा रहता था. सोमवार को वह सुबह से ही शराब का सेवन कर रहा था. रात में सभी लोग जब घर में सोने चले गए तो वह गांव से कुछ ही दूर स्थित एक पेड़ से रस्सी का फंदा लगाकर जान दे दी. सुबह में परिजनों को घटना की जानकारी हुई. स्थानीय लोगों ने गोपीकांदर थाना की पुलिस को सूचित किया. पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी सुमित भगत ने बताया कि युवक नशे का सेवन काफी अधिक किया करता था. इस वजह से उसका मानसिक संतुलन भी बिगड़ने लगा था. वह पहले भी कई बार आत्महत्या का प्रयास भी कर चुका था. सोमवार को उसने पेड़ में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

