10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मां दुर्गा की आराधना में जुटे जिलेवासी, माहौल भक्तिमय

धर्मस्थान व दुर्गास्थान समेत कई मंदिरों में कलश स्थापन के साथ चैती नवरात्र शुरू

दुमका नगर. चैऋ शुक्ल प्रतिपदा तिथि पर रविवार को कलश स्थापना के साथ चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हुई. कलश स्थापना के साथ ही माता के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा की गयी. ऐसी मान्यता है कि चैत्र नवरात्र के शुभ अवसर पर माता शैलपुत्री की पूजा करने से सुख-समृद्धि की वृद्धि होती है. दुमका के धर्मस्थान, दुर्गा स्थान, सिंहवाहिनी मंदिर रसिकपुर, पगला बाबा मंदिर शाहिद अन्य मंदिरों तथा घरों में लोग कलश स्थापना कर माता की पूजा अर्चना की.इधर, बारा पलासी हटिया परिसर स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में श्री श्री 108 सार्वजनिक चैती दुर्गा पूजा महोत्सव आयोजन समिति की ओर से रविवार को 108 महिलाओं और बालिकाओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा तालाब से जल भरकर दुर्गा मंदिर तक पहुंची, जहां कलश स्थापित कराने व प्रथम शैलपुत्री का पूजन विधिपूर्वक पंडित गणेश तिवारी और पंडित चंद्रशेखर तिवारी द्वारा किया गया. रविवार से लगातार नौ दिनों तक चंडी पाठ का आयोजन होगा. आठ मार्च को मूर्ति विसर्जन के साथ समाप्त होगा. इस अवसर पर पंडित तिवारी ने कहा कि उनके पूर्वज इस मंदिर में मां दुर्गा की पूजा आराधना करते आ रहे हैं. वे खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं कि वे छठी पीढ़ी से हैं. मौके पर दुर्गा पूजा कमेटी अध्यक्ष गोकुल बिहार सेन, सचिव प्रेम कुमार साह, कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार भालोटिया के अलावा गुलाब राय, तुषार कांत कुंवर, प्रमोद साह, चंदन बयरा, विजय साह, मनोज साह, संदीप उपाध्याय, माकूल सेन, उत्सव भुवानियां, राजेश भालोटिया, दिनेश भालोटिया, उपेंद्र मांझी, संजीव कुमार आदि ग्रामीण उपस्थित थे. दुमका में दीप जला कर की हिंदू नववर्ष की शुरुआत दुमका नगर. अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने रविवार को स्थानीय वीर कुंवर सिंह चौक पर दीप प्रज्वलित कर हिन्दू नववर्ष की शुरुआत की. रविवार से भारतीय संवत्सर यानी 5127 युगाब्द और विक्रम संवत 2082 शुरु हुआ. ऐसी मान्यता है कि इसी दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी. भगवान श्री राम का राज्याभिषेक भी इसी दिन हुआ था. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष करुण कुमार राय, प्रांतीय सचिव अमूल्य कुमार पाल, उपाध्यक्ष नेहा सिंह, जिला सचिव अन्य कुमार ओझा, जिला कोषाध्यक्ष ऋषभ कुमार गण, संजय कुमार मित्रा, अनंत कुमार पांडेय, गायत्री जायसवाल समेत कई लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel