Independence Day | दुमका, आनंद जायसवाल: 79वें स्वतंत्रता दिवस पर उपराजधानी दुमका के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आयुक्त लालचंद डाडेल ने झंडोत्तोलन किया और परेड का निरिक्षण किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज का दिन हर भारतीय के लिए गर्व और आत्मसम्मान का दिन है. इसी दिन हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आजादी दिलायी. उन्होंने सिदो-कान्हू, चांद-भैरव, तिलका मांझी, फुलो-झानो, वीर बुधु भगत, नीलांबर-पीतांबर, सहित अन्य सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
ग्रामीण क्षेत्रों की मजबूती पर जोर
आयुक्त ने कहा कि राज्य की लगभग 80% आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है और कृषि इनकी मुख्य आजीविका है. किसानों की आय दोगुनी करने और उन्हें आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए फसल विविधीकरण योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, सिंचाई परियोजनाएं, पशुपालन प्रोत्साहन और फसल बीमा जैसी योजनाएं संचालित हैं. इसके साथ ही, ग्रामीण रोजगार गारंटी, महिला सशक्तिकरण योजनाएं और गरीब तबके के लिए सामाजिक सुरक्षा कवच भी मजबूत किया जा रहा है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
महिलाओं और युवाओं के लिए विशेष पहल
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक सहयोग, कौशल विकास प्रशिक्षण, लघु उद्योग और स्वरोजगार योजनाओं से जोड़ा जा रहा है. युवाओं के लिए मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, कौशल विकास मिशन, और स्टार्टअप प्रोत्साहन योजनाएं चलायी जा रही हैं, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं.
शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे में सुधार
आयुक्त ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में स्कूलों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है, डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा दिया जा रहा है और छात्रवृत्ति योजनाओं से वंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जा रहा है. स्वास्थ्य क्षेत्र में आयुष्मान भारत, मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना, मातृत्व सुरक्षा योजना जैसी पहलों से आमजन को राहत मिल रही है. वहीं, बिजली, सड़क, जलापूर्ति, आवास और स्वच्छता के क्षेत्र में भी तीव्र गति से काम हो रहा है.

योजनाओं के प्रति जागरूकता जरूरी
अपने संबोधन में आयुक्त डाडेल ने कहा कि सरकार की योजनाएं तभी सफल होंगी जब लाभार्थी स्वयं इसके प्रति जागरूक और सक्रिय होंगे. उन्होंने अपील की कि हर नागरिक योजनाओं की जानकारी लें, पात्रता की जांच करें और जरूरतमंदों तक यह संदेश पहुंचाएं
आइए, मिलकर आत्मनिर्भर झारखंड बनाएं
अंत में उन्होंने कहा कि विकास का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यही हमारी प्राथमिकता है. पारदर्शी, जवाबदेह और सहभागी प्रशासन के साथ ही हम एक समृद्ध, आत्मनिर्भर और खुशहाल झारखंड का सपना साकार कर सकते हैं. उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और बच्चों एवं युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया.
इसे भी पढ़ें
गढ़वा, पलामू, धनबाद, हजारीबाग समेत 15 जिलों में गरज के साथ वर्षा-वज्रपात की चेतावनी
Independence Day: रांची के मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल ने किया ध्वजारोहण, टूटी बरसों पुरानी परंपरा

