Viral Video: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कल गुरुवार एक अलग ही अंदाज में नजर आयें. सीएम कल संस्कार भोज की तैयारियों का जायजा लेने ई-रिक्शा से निकल पड़े. वह खुद ई-रिक्शा चला रहे थे. इस दौरान पीछे की सीट पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, और पेयजल मंत्री योगेंद्र प्रसाद बैठे नजर आयें. वहीं सीएम के बगल में रामगढ़ उपायुक्त चंदन सिंह बैठे दिखे.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
मुख्यमंत्री के ई-रिक्शा चलाने की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों को सीएम का यह सादगी भरा अंदाज भी खूब भा रहा है. तस्वीरों में सीएम हेमंत सोरेन और उपायुक्त खुलकर हंसते हुए भी नजर आ रहे हैं.
दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के श्राद्धकर्म की तैयारियों का मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM ने जायज़ा लिया। उन्होंने ई-रिक्शा से आयोजन स्थल का भ्रमण किया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लोगों के लिए पर्याप्त सुविधा सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी को भी परेशानी ना हो। pic.twitter.com/jskNrtj0Kb
— IPRD Jharkhand (@prdjharkhand) August 14, 2025
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
आज दिशोम गुरु शिबू सोरेन का दशकर्म
पिता शिबू सोरेन के निधन के बाद से सीएम अपने पैतृक गांव नेमरा में ही हैं. वहां वह पिता के श्राद्ध कर्मों को पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ पूरा कर रहे हैं. आज 15 अगस्त को शिबू सोरेन का दशकर्म है. वहीं कल 16 अगस्त को संस्कार भोज है, जिसमें लाखों लोगों के जुटने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें
Viral Video: जंगल के राजा को सड़क पर हाथी ने पटक-पटककर मारा, दूर से ही देखता रहा शेरों का झुंड
गढ़वा, पलामू, धनबाद, हजारीबाग समेत 15 जिलों में गरज के साथ वर्षा-वज्रपात की चेतावनी

