दुमका नगर. दुमका शहर के यज्ञ मैदान में शुक्रवार को ग्रीस लगे पोल से घड़ा उतारने के परम्परागत खेल का आयोजन किया गया. ग्रीस लगे पोल से घड़ा उतारने के परम्परागत खेल को देखने के लिए काफी संख्या में लोग जुटे. अच्छी संख्या में आदिवासी स्त्री-पुरुष और बच्चे मेला में आए थे. घड़ा उतारने के इस परम्परागत खेल में आदिवासियों की कुल 14 टीमों ने हिस्सा लिया. इनमें श्रीअमड़ा, कोदो गढ़ा, कोदोगुहिया, ननकू कुरूवा, काठीडीह, आंदीपुर, खैरबनी, जोगीडीह, लेताडीह, जिला स्कूल दुमका हॉस्टल, चांदोपानी, कोयरापाड़ा, कावीकटोला, बन्धबाडीह की टीम शामिल हुई. 11 नम्बर पर रहे शिव कुमार हांसदा के चांदोपानी की टीम ने घड़ा उतारकर प्रथम पुरस्कार पाया. परन्तु बारिश के कारण थोड़ा मेला में खलल पड़ा. शुक्रवार को सुबह से ही रुक-रुक बारिश होती रही. दुर्गा पूजा समिति के हाथों सभी टीमों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर यज्ञ मैदान दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष, सचिव सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे.
दशांय और घड़ा उतार प्रतियोगिता कार्यक्रम संपन्न :
जामा.
जामा प्रखंड अंतर्गत बेलकुपी मैदान में सिदो कान्हु बाबा क्लब के तत्वावधान में दशांय और घड़ा उतार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर भाजपा नेता सुरेश मुर्मू ने बताया कि इस दशांय संताल समुदाय की सांस्कृतिक विरासत है. इसमें पारंपरिक नृत्य प्रतियोगिता के तहत क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से आए कुल 10 गुरु बाबाओं की टीमों ने भाग लिया और अपनी अद्भुत कला एवं क्षमता का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता का उद्देश्य पारंपरिक लोक नृत्यों को बढ़ावा देना एवं युवाओं में सांस्कृतिक चेतना जागृत करना था. खेल के दौरान उपस्थित दर्शकों में उत्साह एवं रोमांच देखने को मिला. इस अवसर पर घड़ा उतार प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमे युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया. मौके पर रामकृष्ण हेम्ब्रम, जोग मांझी मोहनलाल मुर्मू, परानिक हरीश मुर्मू, रामदास मुर्मू, राजेश मुर्मू, बाबूशल हांसदा, वकील मुर्मू, साहेब टुडू, शिवशंकर मुर्मू, सोहित मरांडी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

