प्रतिनिधि, रानीश्वर बीडीओ सह प्रभारी एमओ राजेश कुमार सिन्हा ने बुधवार को सुखजोड़ा गांव पहुंच कर संपन्न लोगों द्वारा अंत्योदय व लाल कार्ड का अनाज उठाव करने के मामले की जांच की. अंत्योदय कार्डधारी चंद्रा कुमारी देवी व बसंती देवी तथा लाल कार्डधारी कमल किशोर मंडल व आरती पाल के घर का निरीक्षण किया. अंत्योदय कार्डधारी चंद्रा कुमारी देवी व बसंती देवी के बारे में जानकारी मिली थी कि दोनों के पास चारपहिया वाहन व पक्का मकान है तथा लाल कार्डधारी कमल किशोर मंडल व आरती पाल का पक्का मकान है. निरीक्षण के दौरान अंत्योदय कार्डधारी चंद्रा कुमारी देवी के पति का चारपहिया बोलेरो गाड़ी (जेएच 04 सी 3128) पाया गया. जबकि बसंती देवी के पति का एक ट्रैक्टर व पक्का मकान पाया गया. विदित हो कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के प्रावधानों के अनुसार अत्यंत गरीब और बीपीएल परिवार ही अंत्योदय कार्ड पाने योग्य है. परंतु इनके द्वारा गलत तरीके से राशन उठाव किया जा रहा है. इसी प्रकार लाल कार्डधारी कमल किशोर मंडल व आरती पाल का घर निरीक्षण करने पर दो मंजिला मकान पाया गया, जो स्पष्ट रूप से झारखंड लक्षित जन वितरण प्रणाली (नियंत्रण) 2024 की कंडिका-4 उल्लंघन है. इनके द्वारा भी गलत तरीके से राशन का उठाव किया जा रहा है. सभी चार राशन कार्डधारियों को स्पष्टीकरण करते हुए दो दिनों के अंदर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया है. इसके उपरांत गलत तरीके से इनके द्वारा राशन उठाव करने के कारण 12 प्रतिशत ब्याज सहित उठाव किये गये राशन की राशि वसूली करने की अनुशंसा करने के साथ-साथ इनका राशन कार्ड रद्द करने की अनुशंसा जिला आपूर्ति पदाधिकारी से की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है