हंसडीहा. देवघर से ओर दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र में स्टेज प्रोग्राम करने के लिए पहुंची एक युवती के साथ गैंगरेप की घटना हुई है. पीड़िता ने हंसडीहा थाना में आवेदन दिया है. बताया गया है कि वह देवघर में किराए के मकान में रहती है और स्टेज प्रोग्राम करती है. आवेदन में घटना की तारीख 28 सितम्बर की ही बतायी गयी है. उसने बताया कि सौरभ कुमार ने फोन कर प्रोग्राम करने की बात कहकर बुलाया था. सौरभ कुमार के साथ राजन राज व पारस राज यादव देवघर पहुंचे. ये सफेद रंग की अर्टिगा कार (JH 15 AF 4591) लेकर उसके रूम पर पहुंचे. इसके बाद साथ बिठा कर ले गये. हंसडीहा पहुंचने पर उसने डांस करने वाली अन्य लड़कियाें, प्रोग्राम की तैयारी तथा शो की बात पूछी. इसपर सौरभ ने बताया सामने वाले घर में चार लड़की है. जब वहां पहुंची तो कोई नहीं थी. उसका आरोप है कि तीनों लड़के धोखे से यहां लेकर पहुंचे और रूम में बंद कर दिया. जहां बारी-बारी से दुष्कर्म किया. साथ ही अश्लील वीडियो बनाया गया. साथ ही कहीं बताने पर जान से मारने की धमकी दी गयी. मामले में थाना प्रभारी ताराचंद ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन मिलने के साथ कांड संख्या 81/2025 में सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही तीन युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. वहीं युवती का मेडिकल कराने के लिए ले जाया गया. धारा 180 के तहत पीड़िता का बयान दर्ज कराने के लिए शनिवार को न्यायालय में ले जाया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

