17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जागरूकता फैलाने निकली रथ

दुमका : जिले में 23 मार्च तक यक्ष्मा जागरुकता पखवारा मनाया जा रहा है. इसके तहत यक्ष्मा को लेकर लोगों में जन जागरुकता के लिए तरह-तरह की गतिविधि और कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं. गुरुवार कों डॉ धुनी सोरेन, डॉ एएम सोरेन व डॉ मनोज कुमार तथा गोटा भारोत सिदो कान्हु हुल बैसी के […]

दुमका : जिले में 23 मार्च तक यक्ष्मा जागरुकता पखवारा मनाया जा रहा है. इसके तहत यक्ष्मा को लेकर लोगों में जन जागरुकता के लिए तरह-तरह की गतिविधि और कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं. गुरुवार कों डॉ धुनी सोरेन, डॉ एएम सोरेन व डॉ मनोज कुमार तथा गोटा भारोत सिदो कान्हु हुल बैसी के सचिव विजय टुडू द्वारा संयुक्त रूप से दो यक्ष्मा जागरूकता भैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

इस मौके पर डॉ धुनी सोरेन ने कहा कियक्ष्मा इकाई दुमका, जरमुंडी एवं शिकारीपाड़ा के तहत् स्क्रीनिंग गांवों को ग्रुप में विभक्त किया गया है, जहां जागरूकता भैन जाकर प्रधान से संपर्क कर, सामुदायिक बैठक कर एवं माइक द्वारा प्रचार-प्रसार कर दो सप्ताह से अधिक खांसी वाले व्यक्ति को बलगम जांच कराने हेतु प्रेरित करेगी. वहीं जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ एएम सोरेन ने बताया कि टीबी लाइलाज बीमारी नहीं है यह पूर्णत: ठीक हो सकता है. डॉट्स ले रहे मरीजों से उन्होंने अपील की कि वे दवा को निश्चित अवधि तक ससमय डॉट्स प्रोभाइडर के माध्यम से लें तथा पूरी खुराक का सेवन कर रोगमुक्त हों एवं स्वस्थ समाज का निर्माण करें. उन्होंने इस बाबत प्रोत्साहन राशि की भी जानकारी दी.

चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ मनोज कुमार ने कहा कि पूरे संताल परगना के लिए यह गौरव की बात है कि दुमका जिला को राष्ट्रीय स्तर से अनुमोदन के बाद डॉट्स प्लस मरीजों का इलाज इंडोर सुविधा के साथ जिला यक्ष्मा केंद्र दुमका के ऊपरी तल में 24 मार्च से आरंभ हो जायेगा. उन्होंने रथ रवाना करने के साथ हीं सामुदाय के सभी लोगों से संदेहास्पद मरीजों को बलगम जांच कराने के लिए सहयोग करने की अपील की. इस जागरूकता कार्यक्रम में गोटा भारोत सिदो कान्हु हुल बैसी के सुलेमान एवं अन्य कार्यकर्ता, यक्ष्मा कर्मी छोटन प्रसाद, विनय कुमार दास,भीम टुडू, वीरेंद्र प्रेम हांसदा, उज्ज्वल सोरेन, कुंवर मुमरू, सनातन मंराडी अहम भूमिका निभा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें