दुमका : जिले के टोंगरा थाना क्षेत्र के वंृदावनी गांव में पूर्व सरपंच त्रिपुरारी मंडल (64 वर्ष) की हत्या के मामले में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने लगभग ढाई महीने के बाद मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त किये गये हथियार को भी जब्त कर लिया है. टोंगरा के थाना प्रभारी बालेश्वर राम ने बताया कि इस कांड को जगदीश राय ने अंजाम दिया था. उन्होंने बताया कि जगदीश से पैसे को लेकर त्रिपुरारी मंडल की अनबन हुई थी.
वृंदाबनी के ही ग्रामीण चिकित्सक आनंद दत्ता को प्रमाण पत्र व लाइसेंस बनवाने तथा नौकरी दिलाने के लिए 13 हजार रुपये दिया था. यह रकम चौकीदार की नौकरी दिलाने के लिए उसने दी थी. जगदीश के मुताबिक आनंद व त्रिपुरारी दोनों दोस्त थे और पैसे का यह लेन-देन दोनों ने मिलकर किया था. साल भर से पैसे लौटाने में दोनों टाल-मटोल कर रहे थे. गुस्से में आकर जगदीश राय ने आनंद दत्ता के घर में आग लगा दी थी और धमकाया था कि वह पैसे नहीं लौटाने पर दोनों में से किसी एक की हत्या कर देगा. जगदीश ने त्रिपुरारी की पत्नी मालती मंडल (61 वर्ष) के उपर भी जानलेवा हमला किया था. घटना के वक्त घर में यह बुजुर्ग दंपति ही था. उनके तीनों बच्चे बाहर रहते थे. घटना की जानकारी दूसरे दिन सुबह ग्रामीणों को हुई थी.