दुमका : उपराजधानी दुमका में बुधवार की देर शाम सोनू व मो. कलीम के साथ मारपीट की घटना के बाद गुरुवार को दिन भर शहर के अंदर बवाल मचा रहा. डंगालपाड़ा में कुछ लोगों ने जहां बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग की, तो कुछ युवकों ने डंगालपाड़ा में पहले रोड जाम कराने की कोशिश की. फिर बाद में वे भीड़ की शक्ल में आंबेडकर चौक (डीसी चौक) पहुंचे और वहां बीच चौराहे पर प्रशासन के खिलाफ जमकर अपने आक्रोश का इजहार किया.
इन लड़कों ने आवागमन को वहां बाधित करने का भी प्रयास किया. जिला प्रशासन की मुस्तैदी की वजह से हालांकि वे इसमें सफल नहीं हुए. अंत में बस पड़ाव पहुंच कर उन लोगों ने बैरियर गिरा दिया तथा बसों का परिचालन ठप करा दिया. अंत में वहां भी पुलिस-प्रशासन दल-बल के साथ पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.