रानीश्वर. भारत सेवाश्रम संघ पाथरा स्थित स्वामी प्रणवानंद विद्या मंदिर में गुरुवार को गणपति भारत गैस, ग्रामीण वितरक रानीश्वर की ओर से सेफ्टी क्लिनिक कैंप का आयोजन किया गया. कैंप का उद्देश्य ग्रामीण परिवारों और स्कूली बच्चों को घरों में एलपीजी सिलेंडर के सुरक्षित उपयोग के बारे में जागरूक करना था. कार्यक्रम के दौरान गैस एजेंसी के कर्मी अनुपम तिवारी, शुभंकर घोष और प्रमोद सोरेन ने बच्चों को रसोई गैस के उपयोग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं. इसमें गैस चूल्हा और सिलेंडर का सही इस्तेमाल, रेगुलेटर जांचने की विधि, गैस लीकेज की पहचान, सिलेंडर की सही स्थिति, सुरक्षा किट का उपयोग और आग लगने की स्थिति में तत्काल किए जाने वाले कदमों पर विस्तार से जानकारी साझा की गयी. कर्मी ने बच्चों को बताया कि रसोई गैस का उपयोग करते समय सावधानी बरतना बेहद जरूरी है, क्योंकि छोटी-सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है. उन्होंने बच्चों को यह भी कहा कि वे अपने घरों में जाकर परिवार के सदस्यों को भी एलपीजी सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक करें. प्रधानाध्यापक अभिनंदन मुर्मू ने इस पहल का स्वागत किया और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों और आम लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने में काफी मददगार साबित होते हैं. उन्होंने एजेंसी टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज के समय में रसोई गैस हर घर की जरूरत है और इसके सुरक्षित उपयोग की जानकारी सभी को होनी चाहिए. मौके पर शिक्षक जयदेव दे, बोध वोदरा, प्रणव भकत सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

