दुमका. जिले के आउटडोर स्टेडियम के समीप झार मधु केंद्र में वन प्रमंडल कार्यालय दुमका द्वारा शुक्रवार को “टेक लीफ स्मार्ट टेक ग्रीन माइंड्स – डिजिटल एंगेजमेंट जोन” का आयोजन किया गया. इस नवाचारपूर्ण कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा उपायुक्त सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, छात्र-छात्राएं और नागरिक शामिल हुए. कार्यक्रम का उद्देश्य आधुनिक डिजिटल तकनीक के माध्यम से बच्चों, युवाओं और नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण और हरित भविष्य के विषय में रोचक तरीके से जागरूक करना था. कार्यक्रम में एआई फोटो बूथ, रन टू अर्न एक्टिविटी, डिजिटल फ्लिपबुक, न्यूरोसेंसर गेम, और डेसिबल मीटर चैलेंज मुख्य आकर्षण रहे. एआई फोटो बूथ में आगंतुकों ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित तकनीक के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की डिजिटल पृष्ठभूमि के साथ वर्चुअल सेल्फी ली. वहीं रन टू अर्न प्लेटफ़ॉर्म पर प्रतिभागियों की दौड़ को सेंसर के माध्यम से डिजिटल स्क्रीन पर हरित प्रगति में बदला गया. जेस्चर-नियंत्रित डिजिटल फ्लिपबुक ने लोगों को बिना स्पर्श के हाथ के इशारों से झारखंड और दुमका की प्राकृतिक विरासत पर आधारित सामग्री देखने का अनूठा अनुभव दिया. सबसे रोचक गतिविधि न्यूरोसेंसर गेम रही, जिसमें प्रतिभागियों ने अपने एकाग्रता स्तर के आधार पर स्क्रीन पर पेड़ को बढ़ते हुए देखा. डेसिबल मीटर चैलेंज में लोगों ने पर्यावरण से जुड़े नारों के साथ अपनी भागीदारी दर्ज की. वन प्रमंडल पदाधिकारी सात्विक व्यास ने बताया कि इस तरह की गतिविधियां न केवल नई पीढ़ी को तकनीक से जोड़ती हैं बल्कि प्रकृति संरक्षण की जिम्मेदारी को भी रचनात्मक तरीके से समझाती हैं. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चों और युवाओं की उपस्थिति रही, जिन्होंने इस अनुभव को उत्साहजनक और प्रेरणादायक बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

