दुमका नगर. दुमका शहर में शुक्रवार को सहायक समाहर्ता नाजिश उमर अंसारी के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों पर नकेल कसने की न केवल कार्रवाई की, बल्कि जगह-जगह आवश्यकता पड़ने पर बुल्डोजर भी चलवाया. दरअसल जिला प्रशासन ने नगर परिषद की ओर से मुनादी भी करवा रखी थी कि जिन्होंने भी सड़क के किनारे, सड़क का या सरकारी जगहों का अतिक्रमण कर रखा है या सड़क के किनारे निर्माण सामग्री गिरा रखी है, उसे वे हटवा लें, अन्यथा ऐसे लोगों के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी. शुक्रवार की सुबह तक कई लोगों ने तो कार्रवाई की आहट को समझते हुए अतिक्रमण हटा लिया था, लेकिन कई लोगों ने इसे हल्के में ले रखा था. शुक्रवार की दोपहर सहायक समाहर्ता सह प्रशिक्षु आइएएएस नाजीश उमर अंसारी के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने बस स्टैंड के अंदर व बाहर अतिक्रमण हटवाया. जहां जरूरत पड़ी, वहां स्थायी-अस्थायी संरचना को जेसीबी से हटवाया. वहीं पोखरा चौक होते हुए शिव पहाड़ व उससे आगे तक सड़क के दोनों किनारे से अतिक्रमण, बांस-बल्ली, सड़क के किनारे दुकानदारों द्वारा बनाये गये झुग्गी-झोपड़ी को हटवाया. वहीं निर्माण सामग्री को भी सड़क के किनारे व फुटपाथ से हटवा दिया. वहीं कंट्रोल रूम के बाहर, डीआइजी ऑफिस के बाहर आधा दर्जन से अधिक फुटपाथ पर लगी दुकानों को भी आधे घंटे की मोहलत देने के बाद पूरी तरह से हटवा दिया गया और कोर्ट से लेकर कन्वेंशन सेंटर तक की सड़क को क्लियर करवा दिया गया. कहा गया कि निरंतर ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी. इसी क्रम में बेतरतीब पार्किंग करने, सड़क का अतिक्रमण करनेवालों पर जुर्माना भी लगाया गया. इस अभियान में जिला परिवहन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, नगर परिषद के प्रशासक शीतांशु खालको, दुमका सदर के सीओ अमर कुमार सहित कई अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे. सीओ ने बताया कि दुमका शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को मजबूत और शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए इस तरह का अभियान चलाया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि दुकानदारों द्वारा सड़क के कुछ हिस्सों का अतिक्रमण कर लिया जाता है, जिसके कारण ग्राहक भी सड़क पर ही अपने वाहन को खड़ी करके दुकानों से सामान लेते हैं. इस वजह से भी कई बार सड़क पूरी तरह जाम हो जाता है. अभियान के दौरान दुकानदारों व राहगीरों को निर्देश दिया गया कि वे सरकारी जमीन या सार्वजनिक स्थान पर कब्जा न करें. शहर को साफ-सुथरा रखने का प्रयास करे. प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और नियम तोड़ने वालों पर फिर से जुर्माना वसूला जाएगा और कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी. साथ ही कुछ दुकानदारों को चेतावनी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

