14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट परिसर में बाइक चोरी करते दो युवक पकड़ाये

लगातार हो रही बाइक की चोरी से पुलिस परेशान दुमका : उपराजधानी दुमका में कोर्ट के आसपास इलाके से लगातार बाइक चोरी की हो रही घटनाओं को लेकर सजग नगर थाना पुलिस ने सोमवार के दो बाइक चोरों को रंगेहाथ धर दबोचा. पिछले सप्ताह एक युवक की गिरफ्तारी के बाद से ही पुलिस ऐसे चोरों […]

लगातार हो रही बाइक की चोरी से पुलिस परेशान

दुमका : उपराजधानी दुमका में कोर्ट के आसपास इलाके से लगातार बाइक चोरी की हो रही घटनाओं को लेकर सजग नगर थाना पुलिस ने सोमवार के दो बाइक चोरों को रंगेहाथ धर दबोचा. पिछले सप्ताह एक युवक की गिरफ्तारी के बाद से ही पुलिस ऐसे चोरों को पकड़ने के लिए जाल बिछा रखी थी. सोमवार को नगर थाना पुलिस के बिछाए गये जाल में दो चोर फंस गये. दोनों को नगर थाना के तीन जवानों ने पकड़ लिया. हालांकि इस दौरान स्थानीय लोगों ने दोनों की जमकर धुनाई भी कर दी. नगर थाना लाकर पुलिस अब दोनों से सख्ती से पिछले दिनों लगातार चोरी गयी बाइक के बारे में पूछताछ कर रही है.
जामताड़ा के रहने वाले हैं दोनों युवक
बाइक चोरी करने के दौरान पकड़ाये दोनों युवकों का नाम शंकर मंडल और धनंजय मंडल. दोनों जामताड़ा जिले के फतेहपुर का निवासी है. इन दोनों के अलावा उनके दो और साथी आये थे, पर वे चकमा देकर निकल भागने में कामयाब रहे.
सफेद वर्दी में तैनात थे पुलिस जवान
कचहरी परिसर और एसबीआइ के इर्द-गिर्द से लगातार वाहनों की हो रही चोरी को रोकने के लिए नगर थाना पुलिस ने हवलदार कैलाश यादव व शिवजतन हेंब्रम को सादी वर्दी में तैनात किया था. वे कचहरी परिसर के बाहर बाइक खड़ी करने वालों पर नजर रखे हुए थे. इसी दौरान मसलिया के बरमसिया गांव का दशरथ पंडित अपनी मोटरसाइकिल खड़ीकर न्यायालय परिसर में चला गया. उसके जाते ही पहले से बाइक चोरी की तलाश में भटके रहे युवकों ने एक चाबी की मदद से ताला खोलकर उनकी बाइक चुराने का प्रयास किया.
तभी अंदर से लौटे दशरथ की नजर दोनों पर पड़ गई. उसके द्वारा शोर मचाते ही जवानों ने एक को पकड़ लिया और दूसरा बैंक की ओर भागने के क्रम में दबोच लिया गया. नगर थाना पुलिस ने दशरथ पंडित के बयान पर चोरी के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है.
गिरोह का परदाफाश जल्द होने की उम्मीद
नगर थाना पुलिस को इन दोनों बाइक चोरों की गिरफ्तारी के बाद से चाेरी गयी मोटरसाइकिलों की बरामदगी के साथ-साथ इस गिरोह के दूसरे सदस्यों, गिरोह के नेटवर्क आदि का खुलासा जल्द होने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें