31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मो जसीम के कहने पर रोहित ने मारी थी शत्रुघ्न को गोली

दुमका : डंगालपाड़ा दुर्गामंदिर के समीप ठेकेदार शत्रुघ्न यादव पर गोली रोहित शर्मा ने जमीन कारोबारी खलील मियां के बेटे मो जसीम के कहने पर चलायी थी. दुर्गापुर के मिशन अस्पताल में इलाजत शत्रुघ्न यादव के बयान पर नगर थाना पुलिस ने रोहित के साथ मो जमीम को भी हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट व […]

दुमका : डंगालपाड़ा दुर्गामंदिर के समीप ठेकेदार शत्रुघ्न यादव पर गोली रोहित शर्मा ने जमीन कारोबारी खलील मियां के बेटे मो जसीम के कहने पर चलायी थी. दुर्गापुर के मिशन अस्पताल में इलाजत शत्रुघ्न यादव के बयान पर नगर थाना पुलिस ने रोहित के साथ मो जमीम को भी हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट व हत्या साजिश रचने का आरोपित बनाया है. इधर नगर थाना की पुलिस ने शत्रुघ्न पर जानलेवा हमला करने के प्रयास में गिरफ्तार रोहित शर्मा को शुक्रवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. नगर थाना पुलिस रोहित को हत्या के लिए उकसाने वाले डंगालपाड़ा निवासी मो जसीम की तलाश में जुट गयी है. जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.
कार के सामने बाइक खड़ी कर रोहित ने रोका था शत्रुघ्न को
दिये गये बयान तथा दर्ज प्राथमिकी में डंगालपाड़ा निवासी शत्रुघ्न यादव ने बताया कि बुधवार की सुबह वह आसनसोल जाने के लिये घर से कार से निकला था. इसी दौरान खुटाबांध जाने वाले मार्ग में दुर्गा साह के घर के पास पहुंचने पर ग्रांट इस्टेट निवासी रोहित शर्मा ने कार के सामने अपनी बाइक लगा दी और गाड़ी से उतरने को बोला. नीचे उतरते ही तमंचा निकालकर उन पर तान दिया. तमंचा पकड़ने के क्रम में गोली चली और सीधे पैर में लगी. गोली चलाने के बाद आरोपित बाइक छोड़कर फरार हो गया.
साजिश के तहत जसीम ने करवाया हत्या का प्रयास
बकौल शत्रुघ्न मो जसीम भी जमीन की खरीद बिक्री का काम करता है उसने ही रोहित जैसे कुछ शरारती तत्वों को संरक्षण दे रखा है. शत्रुघ्न के मुताबिक हाल ही में मो जसीम का कुमारपाड़ा के जयप्रकाश शर्मा व रमेश चंद्रवंशी के साथ जमीन खरीद-बिक्री को लेकर विवाद हुआ था. उस वक्त शत्रुघ्न ने दोनों के साथ इसमें हस्तक्षेप किया था. उसके मुताबिक इसी बात से नाराज होकर जसीम ने मोटी रकम देकर रोहित को भेज उसकी हत्या कराने का प्रयास किया.
साठ घंटे बाद भी नहीं बरामद हो सका हथियार
वारदात के साठ घंटे गुजर जाने के बाद भी पुलिस को उस पिस्तौल को बरामद करने में सफलता नहीं मिली है, जिससे रोहित ने शत्रुघ्न पर गोली चलायी थी और वह गोली उसकी जांघ में जा लगी थी. अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि पिस्तौल रोहित की ही थी या मो जसीम ने वारदात को अंजाम दिलाने के लिए उसे यह पिस्तौल थमाया था. बता दें कि इसके पूर्व भी रोहित हवलदार सलाउद‍्दीन अंसारी को चाकू घोंपने के बाद जब गिरफ्तार हुआ था, उस वक्त भी उसके पास से पिस्तौल बरामद हुआ था. बता दें कि जमीन विवाद के मामले में कई बार मो जसीम के खिलाफ भी शिकायत पुलिस तक पहुंची है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें