8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वच्छता रेटिंग में उच्च विद्यालय सरैयाहाट अव्वल

फाइव स्टार रेटिंग के साथ 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया है.

मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय योजना में राज्यस्तरीय सम्मान के लिए चयन प्रतिनिधि, सरैयाहाट सरकारी विद्यालय भी उत्कृष्टता की मिसाल बन सकते हैं, इस तथ्य को प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू राजकीयकृत उच्च विद्यालय सरैयाहाट ने साकार कर दिखाया है. विद्यालय को मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय योजना के तहत राज्यस्तरीय सम्मान के लिए चयनित किया गया है. ग्रामीण श्रेणी स्वच्छता रैंकिंग–2025 में विद्यालय ने फाइव स्टार रेटिंग के साथ 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया है. इस उपलब्धि के लिए विद्यालय को मुख्यमंत्री के हाथों दो लाख रुपये का पुरस्कार चेक प्रदान किया जाएगा, जिसका उपयोग विद्यालय के विकास कार्यों में किया जाएगा. यह सम्मान विद्यालय की सुनियोजित कार्यशैली, अनुशासन और सामूहिक प्रयास का प्रत्यक्ष प्रमाण है. स्वच्छता अभियान के तहत विद्यालय में नियमित साफ-सफाई, छात्र-छात्राओं की स्वच्छता समिति का गठन, जागरूकता कार्यक्रम, हरित परिसर, अनुशासित दिनचर्या तथा समुदाय की सक्रिय भागीदारी को प्रभावी ढंग से लागू किया गया. इन निरंतर प्रयासों के कारण विद्यालय एक मॉडल स्वच्छ विद्यालय के रूप में उभरा है. सफलता में प्रभारी प्राचार्य वीरेंद्र कुमार की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही. उन्होंने स्वच्छता से जुड़ी आधारभूत संरचना, रख-रखाव, सौंदर्यीकरण, अपशिष्ट प्रबंधन, पेयजल एवं शौचालय व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए संसाधनों का बेहतर उपयोग किया. निजी प्रयासों और समाज के सहयोग से भी कई कार्य पूरे कराये. गौरवपूर्ण उपलब्धि पर प्रभारी प्राचार्य वीरेंद्र कुमार ने कहा कि यह सम्मान किसी व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे विद्यालय परिवार—शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मियों, विद्यार्थियों और अभिभावकों की सामूहिक मेहनत का परिणाम है. उन्होंने विश्वास जताया कि भविष्य में विद्यालय शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भी नए मानक स्थापित करेगा. यह उपलब्धि सरैयाहाट प्रखंड और दुमका जिला ही नहीं, बल्कि राज्य के अन्य सरकारी विद्यालयों के लिए भी प्रेरणादायक उदाहरण है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel