15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए की जा रही नयी पहल

पंचायतस्तरीय जागरुकता सह रोजगार शिविर आयोजित किये जायेंगे.

आपनार आतो कामी कार्यक्रम का आज काठीकुंड से होगा शुभारंभ

संवाददाता, दुमका

ग्रामीण क्षेत्रों से रोजगार की तलाश में पलायन को रोकने और स्थानीय स्तर पर आजीविका के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले में संचालित आपनार आतो कामी कार्यक्रम का शुभारंभ 17 को काठीकुंड प्रखंड के अस्ताजोड़ा पंचायत से किया जायेगा. तैयारियों की समीक्षा उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की. बताया गया कि पंचायतस्तरीय जागरुकता सह रोजगार शिविर आयोजित किये जायेंगे. इन शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों को मनरेगा, जेएसएलपीएस, नियोजन विभाग और श्रम विभाग द्वारा संचालित रोजगार, कौशल विकास, स्वरोजगार, उद्यमिता और श्रमिक कल्याण योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जायेगी. बैठक में उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे शिविरों को गंभीरता से लें, नियमित अनुश्रवण करें. आपसी समन्वय सुनिश्चित करें, ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण लाभान्वित हो सकें. उपायुक्त ने आम नागरिकों से भी अपील की कि वे अपनी पंचायतों में निर्धारित तिथियों पर आयोजित आपनार आतो कामी शिविरों में भाग लें. इसका लाभ उठायें. शिविरों में लोग अपने और नॉमिनी का आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर और फोटो लेकर श्रमिक निबंधन भी करा सकते हैं. 17 जनवरी से 18 फरवरी तक जिले के विभिन्न प्रखंडों और पंचायतों में शिविर आयोजित किये जायेंगे.

शिविर के लिए तय कार्यक्रम

दिनांक-प्रखंड-पंचायत

17.01.2026-काठीकुंड-अस्ताजोड़ा

19.01.2026-मसलिया-हथियापाथर

19.01.2026-गोपीकांदर-टायजोर

21.01.2026-गोपीकांदर-ओड़मो

21.01.2026-रामगढ़-कान्जवे

28.01.2026-जरमुंडी-पेटसार

28.01.2026-गोपीकांदर-खरौनी बाजार

30.01.2026-गोपीकांदर-सुरजुडीह

30.01.2026-रानीश्वर-धनभाषा

04.02.2026-जामा-चिकनिया

04.02.2026-मसलिया-हारोरायडीह

07.02.2026-गोपीकांदर-कुश्चिरा

07.02.2026-शिकारीपाड़ा-ढाका

09.02.2026-रानीश्वर-बांसकुली

09.02.2026-गोपीकांदर-मुसना

11.02.2026-जामा-बारापलासी

11.02.2026-गोपीकांदर-गोपीकांदर

14.02.2026-रामगढ़-बोडिया

14.02.2026-दुमका-गादीकोरैया

18.02.2026-सरैयाहाट-हंसडीहा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel