सराय रोड स्थित मेहारिया इंटरप्राइजेज में हुई वारदात नाले से बरामद किया गया एलसीटी व लैपटॉप संवाददाता, दुमका दुमका के सराय रोड स्थित मेहारिया इंटरप्राइजेज में गुरुवार देर रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर दुकान से नकदी समेत कीमती सामान की चोरी कर ली, जबकि अंदर का पूरा सामान बिखरा छोड़ गये. जानकारी के अनुसार दुकान संचालक प्रवीण कुमार मेहरिया थोक व्यवसायी है. उनकी दुकान में 15 जनवरी की रात चोरी हुई. शुक्रवार सुबह करीब 6:30 बजे आसपास के लोगों ने दुकान का ताला टूटा देखा. सूचना मालिक को दी. मौके पर पहुंचने पर दुकान के अंदर का नजारा देखकर वे सन्न रह गये. दुकान से लैपटॉप, सीसीटीवी फुटेज देखने के लिए लगाया गया एलसीडी टीवी और करीब 25 हजार रुपये नकद गायब पाये गये. घटना की सूचना सुबह करीब 7:30 बजे नगर थाने को दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें एक व्यक्ति ताला तोड़ कर दुकान में घुसते और चोरी करते हुए स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है. जांच के दौरान पुलिस ने सराय रोड क्षेत्र के नाले के पास से फेंका गया एलसीडी टीवी बरामद कर लिया. स्थानीय लोगों की सूचना पर चुराया गया लैपटॉप भी उसी इलाके से बरामद कर लिया गया. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति अर्द्धनग्न अवस्था में दिखाई दे रहा है, जिसकी मानसिक स्थिति संदिग्ध प्रतीत हो रही है. हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया कि पूरी जांच के बाद ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो पायेगी. फिलहाल नगर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी है. चोर की पहचान व गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

