दुमका : कृषक मित्रों की संताल परगना स्तरीय बैठक गांधी मैदान में प्रमंडलीय प्रभारी शशि कुमार की अध्यक्षता में हुई. जिसमें राज्य सरकार पर किसानों व किसानों को जागरूक करने के लिए बनाये गये कृषक मित्रों के प्रति उपेक्षित रवैये की आलोचना की गयी.
इस मामले में प्रस्ताव पारित किया गया कि सरकार उनकी मांगों की अनदेखी करती रही, तो वे संगठित रुप से राज्य भर में आंदोलन करेंगे. इसकी शुरुआत विधानसभा घेराव के साथ की जायेंगी. पाकुड़ जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर पंडित ने कहा कि सरकार कृषक मित्रों के साथ अन्याय कर रही है. दुमका जिलाध्यक्ष शंभु यादव ने कहा कि सरकार कृषि विकास के लिए गंभीर नहीं है.
सालाना चार हजार-हजार रुपये मात्र मानदेय दिया जाना दुभाग्र्य पूर्ण है, जबकि बिहार में पांच हजार रुपये मानदेय दिया जा रहा है.19 फरवरी को प्रत्येक जिले में तथा 21 फरवरी को प्रखंड मुख्यालय में बैठक कर रणनीति बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में शंकर कुमार, गोल्डन आलम, बैकुंठ प्रसाद मंडल आदि मौजूद थे.