रामगढ़ : इंदिरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हजारीबाग में नामांकन के लिए सफल होकर अनन्या ने प्रखंड का गौरव बढ़ाया है. अनन्या प्रखंड की पहली छात्र है, जिसने इस परीक्षा में सफलता पायी है. सारमी निवासी अनन्या के पिता मनोहर कुमार व्यवसायी है.
जबकि मां रिमझिम गुप्ता गृहिणी है.
अनन्या स्वतंत्र परीक्षार्थी के रूप में जांच परीक्षा में शामिल हुई थी. प्रारंभिक जांच परीक्षा मुख्य परीक्षा, साक्षात्कार व मेडिकल जांच के बाद अनन्या को स्कूल में नामांकन के लिए अंतिम रूप से चयनित किये जाने की सूचना विद्यालय प्रबंधन द्वारा भेजी गयी है. तीन भाई बहनों मे सबसे बड़ी अनन्या शुरू से ही मेधावी रही है.
पढ़ाई के अलावे ड्राइंग, पेंटिग, बैडमिंटन व हास्य फिल्मों की शौकीन अनन्या भविष्य में डॉक्टर बनना चाहती है. वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, दादा-दादी व चाचा विरेंद्र को देती है.