7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल पर डटे हैं कॉलेजकर्मी

दुमका : स्थायी संबद्धता प्राप्त डिग्री महाविद्यालय महासंघ के आह्वान शनिवार को एएन कॉलेज में शिक्षक -कर्मचारियों ने अपने कार्यो का बहिष्कार जारी रखते हुए अनिश्चितकालीन तालाबंदी हड़ताल पर डटे रहे. शिक्षक-कर्मचारियों ने महाविद्यालय को अंगीभूत करने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की. शनिवार को इस हड़ताली सभा की अध्यक्षता डॉ एजाज अहमद ने […]

दुमका : स्थायी संबद्धता प्राप्त डिग्री महाविद्यालय महासंघ के आह्वान शनिवार को एएन कॉलेज में शिक्षक -कर्मचारियों ने अपने कार्यो का बहिष्कार जारी रखते हुए अनिश्चितकालीन तालाबंदी हड़ताल पर डटे रहे.

शिक्षक-कर्मचारियों ने महाविद्यालय को अंगीभूत करने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की. शनिवार को इस हड़ताली सभा की अध्यक्षता डॉ एजाज अहमद ने की और आंदोलन को धारदार बनाने पर जोर दिया. प्रो रामजीवन झा ने राज्य सरकार पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया और कहा कि राज्य के स्थायी संबद्धता प्राप्त 55 कॉलेजों को अंगीभूत नहीं हुआ, तो तालाबंदी जारी रहेगी.

धरना कार्यक्रम में डॉ मनोहर कुमार सिंह, डॉ लाल किशोर मंडल, डॉ अजीज अहमद, डॉ मुकुल कुमार सिंह, डॉ अमरकांत पोद्दार, प्रो धनेश्वर प्रसाद, डॉ रीता कुमारी सिन्हा, डॉ रविउल इसलाम, प्रो ज्योतिंद्र कुमार सिन्हा, डॉ प्रवीण कुमार सिंह, प्रो मनोज कुमार, प्रो कल्याण कुमार सिंह, डॉ चंपकलता कुमारी, प्रो शशिभूषण मिश्र, प्रो प्रमोद कुमार झा, प्रो सुशील कुमार सिंह, धनंजय सिंह, दीपक कुमार दास, लालमोहन तूरी, लुखी मुमरू आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें