दुमका : जामा प्रखंड अंतर्गत लकड़ापहाड़ी में टी 10 टूर्नामेंट का फाईनल मुकाबला रविवार को हुआ. जिसमें 16 टीमों ने हिस्सा लिया था. दुमका व बारापलासी टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया. इस मुकाबले में दुमका की टीम ने बारापलासी को 60 रनों से पराजीत कर दिया है. टूर्नामेंट के दौरान दुमका और बारापलासी की टीम ने फाइनल में अपनी जगह बनायी थी.
फाइनल के विजेता टीम दुमका को मुख्य अतिथि जामा के उपप्रमुख इंद्रकांत यादव, भाजपा प्रखंड कमिटि के अध्यक्ष राजू पुजहर और रामचंद्र खिरहर, नकुल यादव, कैलाश मंडल, विखल यादव, रामयश कुमार ने ट्राफी प्रदान कर पुरस्कृत किया. मौके पर कमेटी के सदस्य विवेक कुमार, दीपक कुमार, आलोक कुमार, शिवेंद्र, विशाल, विक्की आदि मौजूद थे.