शिकारीपाड़ा : शिकारीपाड़ा थाना में दुष्कर्म के मामले में दो नामजद आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. एसडीजेएम दुमका के पीसीआर नं 85/16 के तहत द्वारपहाड़ी गांव की एक महिला ने बेनागड़िया गांव के नुरेल शेख व नजरूल शेख के विरू द्ध दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पांच फरवरी को वह अपने 10 वर्षीय पुत्र अली अंसारी के साथ अपने घर द्वारपहाड़ी जा रही थी.
इसी बीच पहले से घात लगाये बैठे नुरेल शेख और नजरूल शेख ने उसके पुत्र को कौआमहल जंगल में खींचकर अलग ले गया और महिला के साथ जबरन दुष्कर्म किया. इसके बाद दोनों ने महिला को चाकू दिखाकर हल्ला करने तथा थाना नहीं जाने की धमकी दी. साथ ही ऐसा नहीं करने पर उसे और उसके पुत्र को जान से मारने की धमकी दी. थाना मे नुरेल शेख व नजरूल शेख के विरु द्ध कांड संख्या 36/16 में भादवि की दफा 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.