21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना. दुमका-मसलिया पथ पर जामा के कमारदुधानी की घटना, घंटों आवागमन रहा ठप

किशोर की मौत के बाद उग्र भीड़ ने फूंक दी बस सड़क जाम कर रहे लोग अचानक आक्रोशित हो गये और यात्री बस समेत ट्रक को आग के हवाले कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह घटना पर काबू पाया. मिनी ट्रक की चपेट में आने से एक किशोर की हो गयी दर्दनाक […]

किशोर की मौत के बाद उग्र भीड़ ने फूंक दी बस

सड़क जाम कर रहे लोग अचानक आक्रोशित हो गये और यात्री बस समेत ट्रक को आग के हवाले कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह घटना पर काबू पाया.
मिनी ट्रक की चपेट में आने से एक किशोर की हो गयी दर्दनाक मौत व उसका साथी गंभीर, रेफर
उग्र भीड़ ने सिंहवाहिनी यात्री बस व एक ट्रक को जला डाला
जब तक दमकल कर्मी पहुंचते पूरी तरह जल गयी थी बस
जाम से घंटों रहा आवागमन प्रभावित
दुमका : दुमका-मसलिया मार्ग पर जामा थाना क्षेत्र के कमारदुधानी में एक चोकर-आटा लदे एक मिनी ट्रक की चपेट में आ जाने से एक लड़के की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक प्रदीप मांझी महुआडंगाल-दुधानी का रहने वाला था, जबकि घायल राहुल कुमार विजयपुर का.
जानकारी के मुताबिक किसी बाइक से ये लोग जा रहे थे. दोनों गलत साइड में थे और उक्त मिनी ट्रक की चपेट में आ गये. प्रदीप मांझी उस ट्रक के पहिये के नीचे आ गया. जिससे उसका हाथ और सिर बुरी तरह कुचला गया तथा उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं उसके घायल मित्र राहुल को बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल लाया गया. जहां से उसे रेफर कर दिया गया. इघर घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. जाम की वजह से कई वाहनें फंसी रही.
इधर नाला जा रही सिंहवाहिनी नामक यात्री बस को उग्र भीड़ ने आग के हवाले कर दिया. जब तक दमकल और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती, आग ने बस को अपनी आगोश में ले लिया था. दमकल ने मिनी ट्रक को ताे पूरी तरह से जलने से तो बचा लिया. परंतु बस पूरी तरह से जल गयी. हादसे के बाद वाहनों का परिचालन काफी देर तक ठप रहा.
सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह, जामा के थाना प्रभारी प्रमोद सिन्हा दल-बल के साथ पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. समाचार लिखे जाने तक पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की कवायद में जुटी थी. सड़क हादसे के बाबत मिनी ट्रक के चालक पर तथा बस को जलाने के मामले में अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कराये जाने की बात कही जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें