दुमका कोर्ट : देवघर जिले के देवीपुर के गणेश महतो के पीसीआर केस नंबर 487/15 के आधार पर संताल परगना बंदोबस्त न्यायालय के प्रभारी पदाधिकारी प्रथम दिनेश कुमार सिंह के विरुद्ध भादवि की धारा 406,420, 323, 504 के तहत नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. केस के अनुसंधान का भार एएसआइ मो चांद को मिला है.
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार परिवादी 1997 से टाइटल अपील संख्या 13/97 दशरथ महतो बनाम गणेश महतो पर मुकदमा चल रहा है. प्रभारी पदाधिकारी बंदोबस्त द्वारा स्थल जांच करने के नाम पर पंद्रह हजार रुपये की मांग की गयी. इस बीच परिवादी के अधिवक्ता ने अपने मोबाइल में पास किये गये आदेश फलक का फोटो खींचकर रख लिया. 17 अक्तूबर 2015 को जब परिवादी खाली हाथ परिसदन के कमरा नंबर 26 में पहुंचा, तो श्री सिंह बौखला गये और आदेश फलक फाड़कर धक्का-मुक्की करते हुए कमरे से निकाल दिया.
उदयपुर में चिकन पॉक्स से आक्रांत 30 मरीज मिले
पथरगामा. : प्रखंड के उदयपुरा गांव में चिकन पॉक्स के 30 मरीज चिन्हित हुए हैं. चिकन पॉक्स की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंचकर मरीजों को पारासीटामोल टैबलेट, ओआरएस, एन्टीबायोटिक, सेटरीजन आदि दवाईयां दी है. जानकारी देते हुए चिकित्सा प्रभारी डा पीएन दर्वे ने बताया कि 29 फरवरी को 24 चिकन पॉक्स के मरीज चिन्हित किये गथे थे. वहीं एक मार्च को छह मरीज पाये गये. मरीजों को इलाज के उपरांत दवाईयां दी गयी थी. साथ ही घर के आसपास सफाई रखने की बात कही गयी थी. उन्होंने बताया कि चिकन पॉक्स के संक्रामक बीमारी है, जो एक से दूसरे में फैलता है. ऐसे में सावधानियां बरतने की जरूरत है.
29 फरवरी को 24 व एक मार्च को मिले छह संक्रमित मरीज
दवा वितरण कर टीम ने दी साफ-सफाई रखने की जानकारी
ये है चिकन पॉक्स की चपेट में
शर्मीला देवी, नीतू, सोनी, पिंकी, भानू चौधरी, मनीष, काजल, प्रिया, स्वेता, धमेंद्र मांझी, राजेश मांझी, मीना, प्रियंका, कर्ण क्ुमार, मजलु कुमार, संजय मुनी, जुली, अलका, नीतिश कुमार, सागर कुमार, प्रियदर्शनी, सुगल, संदीप, गीता, चांदनी, तारकेश्वर कुमार, रिंकी कुमारी,राजन कुमार, श्रवण कुमार व हनी कुमार के नाम शामिल हैं.