11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एएसओ पर मारपीट व धोखाधड़ी का आरोप

दुमका कोर्ट : देवघर जिले के देवीपुर के गणेश महतो के पीसीआर केस नंबर 487/15 के आधार पर संताल परगना बंदोबस्त न्यायालय के प्रभारी पदाधिकारी प्रथम दिनेश कुमार सिंह के विरुद्ध भादवि की धारा 406,420, 323, 504 के तहत नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. केस के अनुसंधान का भार एएसआइ मो चांद […]

दुमका कोर्ट : देवघर जिले के देवीपुर के गणेश महतो के पीसीआर केस नंबर 487/15 के आधार पर संताल परगना बंदोबस्त न्यायालय के प्रभारी पदाधिकारी प्रथम दिनेश कुमार सिंह के विरुद्ध भादवि की धारा 406,420, 323, 504 के तहत नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. केस के अनुसंधान का भार एएसआइ मो चांद को मिला है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार परिवादी 1997 से टाइटल अपील संख्या 13/97 दशरथ महतो बनाम गणेश महतो पर मुकदमा चल रहा है.

प्रभारी पदाधिकारी बंदोबस्त द्वारा स्थल जांच करने के नाम पर पंद्रह हजार रुपये की मांग की गयी. इस बीच परिवादी के अधिवक्ता ने अपने मोबाइल में पास किये गये आदेश फलक का फोटो खींचकर रख लिया. 17 अक्तूबर 2015 को जब परिवादी खाली हाथ परिसदन के कमरा नंबर 26 में पहुंचा, तो श्री सिंह बौखला गये और आदेश फलक फाड़कर धक्का-मुक्की करते हुए कमरे से निकाल दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें