दुमका : एशियन डेवलपमेंट बैंक यानी एडीबी संपोषित गोबिंदपुर-साहिबगंज पथ पर निर्माण कार्य जल्द ही पूरा होने वाला है. इस पथ पर सफर को और सुहाना बनाने के लिए वन विभाग ने भी अपने स्तर से पहल शुरू कर दी है. वन विभाग ने इस पथ पर दोनों किनारे छायादार, फलदार तथा इमारती लकड़ी वाले वृक्षारोपण कराने की योजना बनायी है. दुमका जिले में वन प्रमंडल के अधीन इस प्रोजेक्ट के तहत कुल 79 किलोमीटर लंबी सड़क है,
जिस पर तीन पंक्तियों में दोनों ओर वृक्ष लगाये जायेंगे. सड़क के बिल्कुल किनारे सड़क की खूबसूरती बढ़ाने वाले ऐसे पौधे लगाये जायेंगे, जिनमें फूल भी आते हो और जो सालों भर हरा-भरा रहता होगा. ऐसे पौधों में कचनार, कदम्ब, अमलतास शामिल हैं. मध्य पंक्ति में महुगुनी, सागवान, गम्हार जैसे वृक्ष दिखेंगे. जबकि आम, आंवला, कटहल, इमली के वृक्ष अंतिम पंक्ति में नजर आयेंगे. वहीं गर्मियों में लोगों को काफी सुविधा होगी.