23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेकाबू मैजिक पेड़ से टकराई, महिला की मौत

मैजिक वाहन चालक भी हादसे में हुआ घायल हंसडीहा : हंसडीहा दुमका मुख्य मार्ग कुजी मोड़ के समीप हंसडीहा से नोनीहाट जाने के क्रम में मैजिक वाहन पेड़ से टकरा गयी. जिससे मैजिक में सवार 60 वर्षीय महिला सरस्वती देवी की मौत हो गयी. सरस्वती देवी ठोडा मोहली थाना जरमुंडी की रहने वाली थी. मृतका […]

मैजिक वाहन चालक भी हादसे में हुआ घायल
हंसडीहा : हंसडीहा दुमका मुख्य मार्ग कुजी मोड़ के समीप हंसडीहा से नोनीहाट जाने के क्रम में मैजिक वाहन पेड़ से टकरा गयी. जिससे मैजिक में सवार 60 वर्षीय महिला सरस्वती देवी की मौत हो गयी. सरस्वती देवी ठोडा मोहली थाना जरमुंडी की रहने वाली थी. मृतका अपने बेटी के घर महादेवगढ़ से अपने गांव अकेली जा रही थी़ हादसे में मैजिक नं जेएच 04एच 1949 के ड्राइवर रामकलाम सिंह भी घायल हो गये हैं.
घटना की जानकारी हंसडीहा थाना को मिली तो अवर निरीक्षक राम शंकर भगत एवं सहायक अवर निरीक्षक कृष्णा प्रसाद धानुक सशस्त्र बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे़ मृत महिला के शव को थाना लाने के साथ-साथ घायल ड्राइवर का इलाज के लिए सरैयाहाट पहुंचाया गया़ मृतका के दामाद महादेवगढ़ निवासी अमित कौर ने चालक पर लापरवाही एवं तेजी से गाड़ी को चलाने का मामला दर्ज कराया है़ पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिये दुमका भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें