Advertisement
अज्ञात अपराधियों ने ऑटो को किया आग के हवाले
गोपीकांदर : गोपीकांदर में अपराधी पुलिस प्रशासन से खौफ ना खाकर खुलेआम उन्हें चुनौती दे रहे हैं. यही वजह है कि आये दिन किसी भी घटना को अंजाम देने से पहले सजा के बारे में नहीं सोचते. ऐसा ही एक घटना बुधवार की रात गोपीकांदर थाना क्षेत्र के खरौनी बाजार में हुई. यहां अपराधियों ने […]
गोपीकांदर : गोपीकांदर में अपराधी पुलिस प्रशासन से खौफ ना खाकर खुलेआम उन्हें चुनौती दे रहे हैं. यही वजह है कि आये दिन किसी भी घटना को अंजाम देने से पहले सजा के बारे में नहीं सोचते.
ऐसा ही एक घटना बुधवार की रात गोपीकांदर थाना क्षेत्र के खरौनी बाजार में हुई. यहां अपराधियों ने देर रात एक नयी ऑटो को आग के हवाले कर दिया. ऑटो मालिक मिठु दास ने बताया कि घर के आंगन में गाड़ी खड़ी थी. जिसे अज्ञात अपराधियों ने रात का फायदा उठाकर उसमें आग लगा दी. हो हल्ला सुनकर आसपास के लोग जुटे और आग बुझाने की कोशिश में जुट गयी. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और मिठु के आंखों के सामने वाहन जल गया. मिठु दास ने बताया कि उसने दो महीने पहले ही नयी गाड़ी खरीदी थी. वहीं मामले को लेकर वाहन मालिक ने अज्ञात पर मामला दर्ज कराया है. थाना प्रभारी प्रमोद रंजन ने बताया कि छापेमारी तेज कर दी गई, जल्द ही अपराधी पुलिस की हिरासत में होंगे.
अगलगी में एक घर जलकर राख
दलाही : मसलिया के आनंद पहाड़ी गांव में बुधवार की देर रात एक घर में आग लग गयी. जिससे हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गई. मिली जानकारी के अनुसार साहेब किस्कू के घर में अचानक आग लग गयी. इस अगलगी से उसके घर में रखा 30 क्विंटल धान, 5 क्विंटल चावल और घर के अन्य सामग्री जल कर राख हो गये. आनन-फानन में ग्रामीणों ने जुटकर कुआं और चापानल से पानी लाकर किसी तरह आग पर काबू पाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement