बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड ठेकचाघोंघा पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने वुधवार को खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सूची में नाम नहीं रहने को लेकर विरोध जताते हुए हस्ताक्षरीत आवेदन बीडीओ संजय कुमार दास को सोंपा. ग्रामीण शिबु दास, रतन दास, विश्वनाथ दास, राजकपुर दास, सुनील हेंब्रम, महेंद्र टुडू, मुनी हांसदा आदि ने बीडीओ से कार्ड उपलब्ध कराने की मांग की. जिसका घर पक्का का है एवं चार पहिया वाहन है
उसे राशन कार्ड दिया गया है तथा खाद्य सुरक्षा की सूची में उसे जोडा गया है. बीडीओ ने जांच करने व पुन: फार्म भरकर संबंधित डीलर के पास जमा कराने की बात कही. लोगों ने बताया कि सही लोगों को इस सूची में शामिल नहीं किया गया है. खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सभी गांवों में लोग गडबडी की शिकायत कर रहे हैं.