दुमका कोर्ट : मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के आदेश पर दहेज प्रताड़ना की एक प्राथमिकी नगर थाना पुलिस ने दर्ज की है. जरुवाडीह में बॉबी तबस्सुम के ससुरालवालों पर यह मामला दर्ज हुआ है. बॉबी ने 20 नवंबर को पीसीआर किया था.
मामले में ससुराल के मो अहमद, मो रहमत, मो कलीम, जैगुन बीवी, रहीना बीवी, मंजीरा बीवी व रोजी बीवी को आरोपी बनाया गया है. इन सबों के खिलाफ बॉबी तबस्सुम ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने की शिकायत की थी.