पथरगामा : प्रखंड के कुमर्सी खेल मैदान में संताल परगना दिवस पर दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. फाइनल मैच में झुमझुम पहाड़ सुंदरपहाड़ी व सटुपुर कहलगांव टीम के बीच खेला गया. कहलगांव सटुपुर टीम ने सुंदरपहाड़ी को पेनाल्टी शूट में हरा दिया. मुख्य अतिथि पथरगामा पश्चिमी की जिप सदस्य पूनम देवी ने विजेता टीम को पुरस्कार दिया.
प्रथम पुरस्कार 40 हजार व द्वितीय पुरस्कार 30 हजार व तीसरे स्थान पर रही टीम पल्हारपुर को पांच हजार दिये गये. इस दौरान मुखिया लीलीसी हेंब्रम, पंसस निरला मरांडी, ग्राम प्रधान करवारी हांसदा, आदिवासी स्पोर्टिंग क्लब कुमर्सी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, सचिव विजय मरांडी, मनचन हांसदा, नरेश हांसदा, प्रदीप टुडू आदि थे.