दुमका : परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक मंगलवार को क्षेत्रीय स्वास्थ्य उप निदेशक डा रमेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. शहर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित इस बैठक में पुरूष नसबंदी, महिला बंध्याकरण, कॉपर टी की प्रविष्टि, पीपीआईयूसीडी आदि पर सभी जिलों की चर्चा की गयी. ओरल पिल्स, निरोध इत्यादि का वितरण पर भी विचार विमर्श किया गया और लाभुकों को समय पर प्रोत्साहन राशि देने के बारे में बताया गया. परिवार कल्याण कार्यक्रम की प्रगति वित्तीय वर्ष के अंत तक संतोषजनक हो जाये, इस पर चर्चा की गई.
बैठक में आईपास के असिसस्टेंट प्रोग्राम मैनेजर अशोक कुमार, नीलेश कुमार, देव कुमार, आरएमएनसीएक्स +सी के स्टेट कंसलटेंट अनुपम वर्मा, सिविल सर्जन डाॅ योगेन्द्र महतो, देवघर सिविल सर्जन एसके तिवारी, डाॅ एनक के मेहरा सहित सभी एसीएमओ एवं प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे.