हादसा// तीन छात्र का पैर टूटाऑटो की चपेट में आयी बाइकतीनों बाइक पर सवार होकर अपने दोस्त के घर श्रीअमड़ा जा रहे थेकहरलबिल हांसदा क्लिनिक के समीप ऑटो ने मारी ठोकरप्रतिनिधि, दुमकासिदो कान्हू उच्च विद्यालय के तीन छात्र शनिवार को एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गये. तीनों के पैर की हड्डी टूट गयी है. जानकारी के मुताबिक राजू मरांडी (सरसडंगाल), राजकुमार (जरूवाडीह) व सायेलन बास्की (आमगाछी) शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे अपने छात्रवास बीएन सेंटर पब्लिक स्कूल से मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने दोस्त के घर श्रीअमड़ा जा रहे थे. तभी एसपी कॉलेज की ओर से आ रही एक ऑटो ने कहरलबिल हांसदा क्लिनिक के समीप मोटरसाइकिल में बैठे तीन युवकों को टक्कर मारकर भाग गयी. टक्कर से तीनों युवक जमीन पर गिर गये. उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में लाया गया. जहां डाॅक्टर द्वारा घायल युवकों का प्लास्टर किया गया. घायल तीनों युवकों के हाथ व सिर पर चोट भी आयी है. ………………………………….फोटो19 दुमका-51/52/53घायल युवक का ईलाज करते स्वास्थ कर्मी…………………………………….
?????// ??? ????? ?? ??? ????
हादसा// तीन छात्र का पैर टूटाऑटो की चपेट में आयी बाइकतीनों बाइक पर सवार होकर अपने दोस्त के घर श्रीअमड़ा जा रहे थेकहरलबिल हांसदा क्लिनिक के समीप ऑटो ने मारी ठोकरप्रतिनिधि, दुमकासिदो कान्हू उच्च विद्यालय के तीन छात्र शनिवार को एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गये. तीनों के पैर की हड्डी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement