पंचायत चुनाव/ मतदान के आये वास्तविक आंकड़े, जिले में पहले चरण के वोटिंग का प्रतिशत रहा 75 संवाददाता, दुमकादेर रात तक पहुंचे पोलिंग पार्टियों तथा उनसे मिली रिपोर्ट के बाद त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015 के प्रथम चरण में दुमका जिले के शिकारीपाड़ा, काठीकुण्ड, गोपीकान्दर एवं रामगढ़ प्रखंडों में हुए मतदान का वास्तविक आंकड़ा मिल चुका है. इस आंकड़े के मुताबिक कल 22 नवम्बर को 75 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. प्रथम चरण में दो लाख साठ हजार तेरासी मतदाताओं में से एक लाख चौरानबे हजार छ:ह सौ बावन मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें अनठानबे हजार एक सौ उनतीस महिला एवं छियानबे हजार पाँच सौ तेईस पुरूष मतदाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.शिकारीपाड़ा प्रखंड से बेरासी हजार दो सौ अड़तालीस मतदाताओं में से चौसठ हजार छ:ह सौ छत्तीस (79 प्रतिशत) मतदाता, काठीकुण्ड से तैतालीस हजार नौ सौ चौवालिस मतदाताओं में से तैतीस हजार सात सौ एकहत्तर (77 प्रतिशत) मतदाता, गोपीकान्दर से उनतीस हजार तीन सौ एक मतदाताओं में से बाईस हजार दो सौ अठारह (76 प्रतिशत) मतदाता एवं रामगढ़ प्रखंड से कुल एक लाख चार हजार पांच सौ नब्बे मतदाताओं में से चौहत्तर हजार सताईस (71 प्रतिशत) मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया………………..महिलाएं आगे रहीं वोट डालने मेंशिकारीपाड़ा को छोड़ दें तो पहले चरण में काठीकुंड, गोपीकांदर और रामगढ़ में महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में अधिक वोट डाला. काठीकुंड में 16988 महिला मतदाताओं ने मतदान किया, जबकि यहां 16783 पुरुष मतदाताओं ने ही वोट डाला. गोपीकांदर में भी 11208 महिलायें वोट डालने के लिए घरों से निकलीं, जबकि 11010 पुरु ष मतदाता ने ही यहां अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसी तरह रामगढ़ में 37745 महिला मतदाताओं ने अपने जनप्रतिनिधियों को चुनने के लिए मतदान किया, तो पुरुष मतदाताओं की संख्या यहां 36282 ही रही. जिले में जहां पहले चरण में 96 हजार 523 पुरुषों ने वोट डाला, वहीं महिलाओं की संख्या 98 हजार 129 की थी. मजे की बात यह भी है कि रामगढ़ को छोड़कर शिकारीपाड़ा, काठीकुंड व गोपीकांदर में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक थी. ……………शिकारीपाड़ाकुल मतदाता: 82248 महिला: 41582पुरुष: 40666वोट डाले गये: 64636महिला: 32188पुरुष: 32488वोटिंग प्रतिशत: 79…………काठीकुंडकुल मतदाता: 43944महिला: 22009पुरुष: 21935वोट डाले गये: 33771महिला: 16988पुरुष: 16983प्रतिशत: 77…………गोपीकांदरकुल मतदाता: 29301 महिला: 15126पुरुष: 14175वोट डाले गये: 22218महिला:11208पुरुष: 11010प्रतिशत: 76………..रामगढ़कुल मतदाता: 104590 महिला: 51807पुरुष: 52783वोट डाले गये: 74027महिला: 37745पुरुष: 36282प्रतिशत: 71
BREAKING NEWS
?????? ?????/ ????? ?? ??? ???????? ??????, ???? ??? ???? ??? ?? ?????? ?? ??????? ??? 75
पंचायत चुनाव/ मतदान के आये वास्तविक आंकड़े, जिले में पहले चरण के वोटिंग का प्रतिशत रहा 75 संवाददाता, दुमकादेर रात तक पहुंचे पोलिंग पार्टियों तथा उनसे मिली रिपोर्ट के बाद त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015 के प्रथम चरण में दुमका जिले के शिकारीपाड़ा, काठीकुण्ड, गोपीकान्दर एवं रामगढ़ प्रखंडों में हुए मतदान का वास्तविक आंकड़ा मिल चुका […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement