पंचायत चुनाव// वज्रगृह में देर रात रखे गये सारे बैलेट बॉक्स// किया गया सील/ 24 घंटे की गयी है सुरक्षा व्यवस्था// सीसीटीवी कैमरे से भी रखी जा रही नजर संवाददाता, दुमकापहले चरण के मतदान संपन्न होने के बाद सारे बैलेट बॉक्स राजकीय पोलिटेकनिक के अलग-अलग स्ट्रांग रुम में सुरक्षित रख दिया गया है तथा स्ट्रांग रुम को सील कर दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मध्य रात्रि को ये स्ट्रांग रुम सील किये गये. स्ट्रांग रुम के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. बिना पहचान पत्र के लोगों के आने जाने पर भी रोक लगायी गयी है. जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगाकर भी बैलेट बॉक्स की सुरक्षा व निगरानी की जा रही है. राजकीय पोलिटेकनिक में ही पिछले लोकसभा, विधानसभा एवं नगर पर्षद के चुनाव में स्ट्रांग रुम बनाया गया था. इस बार यहां पहले चरण में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र काठीकुंड, गोपीकांदर, शिकारीपाड़ा एवं रामगढ़ के 814 बूथों के दो-दो बैलेट बॉक्स रखे गये हैं. …………..फोटो23 दुमका 01/02/03/04…………..
BREAKING NEWS
?????? ?????// ??????? ??? ??? ??? ??? ??? ???? ????? ?????// ???? ??? ???/ 24 ???? ?? ??? ?? ??????? ????????// ???????? ????? ?? ?? ??? ?? ??? ???
पंचायत चुनाव// वज्रगृह में देर रात रखे गये सारे बैलेट बॉक्स// किया गया सील/ 24 घंटे की गयी है सुरक्षा व्यवस्था// सीसीटीवी कैमरे से भी रखी जा रही नजर संवाददाता, दुमकापहले चरण के मतदान संपन्न होने के बाद सारे बैलेट बॉक्स राजकीय पोलिटेकनिक के अलग-अलग स्ट्रांग रुम में सुरक्षित रख दिया गया है तथा स्ट्रांग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement