चार दिनों से मध्याह्न भोजन बंद – मामला करमाटांड के झुमका देवी गुटगुटिया मध्य विद्यालय काफोटो : 23 जाम 05 विद्यालय, 06 उपस्थित बच्चे विद्यासागर : करमाटांड प्रखंड के मध्य विद्यालय झुमका देवी गुटगुटिया करमाटांड में आज चार दिनों से मध्यान भोजन बंद है. जबकि चावल का आवंटन भी कर दिया गया है. फिर आज चार दिनों से मध्याह्न भोजन बंद है. विद्यालय के बच्चों ने कहा कि हमलोगों को बृहस्पतिवार, शुक्रवार, शनिवार और सोमवार को मध्यान भोजन नहीं मिला है. वहीं बच्चों ने कहा कि जब कभी मध्याह्न भोजन भी बनता है तो वह भी ठीक ढंग से नहीं बनता है. उसके बाद जब-जब मध्यान भोजन नहीं बनता है तो हमलोगों को दो बिस्कुट दिया जाता है. वहीं आज भी उपस्थित बच्चों की 133 है. वहीं शिक्षिका रूमा दास गुप्ता ने कहा कि चावल है लेकिन मध्याह्न भोजन बनाने वाली रसोइया खाना नहीं पकाना चाहते हैं. रसोइया मुन्नी देवी, पार्वती देवी, सुनिता देवी, शकुंतला देवी एवं मंजु देवी ने कहा कि हमलोगों को मध्याह्न भोजन बनाने वाले का मानदेय बंद रहने के कारण हम सब भाजन बनाना बंद कर दिये हैं.
??? ????? ?? ???????? ???? ???
चार दिनों से मध्याह्न भोजन बंद – मामला करमाटांड के झुमका देवी गुटगुटिया मध्य विद्यालय काफोटो : 23 जाम 05 विद्यालय, 06 उपस्थित बच्चे विद्यासागर : करमाटांड प्रखंड के मध्य विद्यालय झुमका देवी गुटगुटिया करमाटांड में आज चार दिनों से मध्यान भोजन बंद है. जबकि चावल का आवंटन भी कर दिया गया है. फिर आज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement