चिरेका में विक्रेताओं की भागीदारी विकास पर बैठक फोटो : 23 जाम 02 संबोधित करते चिरेका महाप्रबंधकप्रतिनिधि, मिहिजामचित्तरंजन रेलइंजन कारखाना में 23 नवंबर को एक राज्य स्तरीय बैंडर्स विकास तथा विक्रेता उपभोक्ता बैठक स्थानीय चित्तरंजन क्लब परिसर में आयोजित की गयी. चिरेका महाप्रबंधक सीपी तायल ने इस बैठक का विधिवत उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में किया. यह बैठक चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना भारत सरकार की सूक्ष्म, लघु और माध्यम उद्योग मंत्रालय तथा राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड एनएससीआइ दुर्गापुर के सहयोग से चिरेका की खरीद प्रक्रिया में एमएसएमई विक्रेताओं की भागीदारी को प्रोत्साहित प्रदान करने के लिये आयोजित की गयी. मुख्य विद्युत इंजीनियर पंकज गुप्ता, मुख्य भंडार नियंकत्रक एस बारिक के साथ-साथ अन्य विभागाध्यक्षों एवं भंडार विभाग के सभी अधिकारी उपस्थित थे. इस बैठक में सूक्ष्म, लघु और माध्यम उद्योग के लगभग 70 विक्रेताओ ने भाग लिया. एमएसएमई के उप निदेशक सह निदेशक तथा एमएसएमई के अन्य अधिकारियों ने भी बैठक के दौरान मौजूद थे. एमएसएमइ-डिआइ कोलकाता के उप निदेशक केडी भट्टाचार्य तथा सहायक निदेशक एसके सेन ने भारत की सूक्ष्म, लघु एवं माध्यम उद्योग मंत्रालय की ओर से प्रतिनिधित्व किये. केडी भटटाचार्य ने बैठक में सार्वजनिक प्रस्तुति नीति पर एक प्रस्तुति दी. मुख्य सामग्री प्रबंधक पीएन पांडेय एमएसएमइ के लिये उपलब्ध सुविधाओं और लाभ के बारे में विस्तृत प्रस्तुति रखे. भाग लेने वाले एमएसएमई एक प्रस्तुति के बाद अधिकारियों के साथ बातचीत की. श्री तायल ने सरकारी खरीद में विशेषकर चिरेका में एमएसएमइ विक्रेताओं की अधिक संख्या में भाग लेने के लिये की आवश्यकता को रेखांकित किया. यह बैठक एमएसएमई के बीच जागरूकता पैदा करने और खरीद प्रक्रिया का बढ़ावा लाभ प्राप्त करने के लिये एमएसएमई की अधिक भागीदारी को प्रोत्साहित करेगा.
BREAKING NEWS
?????? ??? ?????????? ?? ???????? ????? ?? ????
चिरेका में विक्रेताओं की भागीदारी विकास पर बैठक फोटो : 23 जाम 02 संबोधित करते चिरेका महाप्रबंधकप्रतिनिधि, मिहिजामचित्तरंजन रेलइंजन कारखाना में 23 नवंबर को एक राज्य स्तरीय बैंडर्स विकास तथा विक्रेता उपभोक्ता बैठक स्थानीय चित्तरंजन क्लब परिसर में आयोजित की गयी. चिरेका महाप्रबंधक सीपी तायल ने इस बैठक का विधिवत उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement