बुधुडीह में 20 व पाकुड़तला में मिले आठ ब्रेन मलेरिया के रोगी ब्रेन मलेरिया प्रभावित गांवों में चलाया जा रहा है जांच अभियानबुधुडीह में 51 लोगों के खून की जांच में मिले 20 पाकुड़तला में 16 लोगों में मिले आठप्रतिनिधि, रानीश्वरवृंदावनी पंचायत में पहाड़ के ऊपर बसे ब्रेन मलेरिया से प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच अभियान चलाया जा रहा है़ पंचायत के दुखियाडीह गांव में ब्रेन मलेरिया से एक तीन वर्षीया बच्ची की मौत हो गई थी और इस खबर को प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद से मेडिकल टीम लगातार ब्रेन मलेरिया से प्रभावित गांवों का दौरा कर रही है़ मेडिकल टीम में शामिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीश्वर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुंदरमोहन सामाद ने बताया कि दुखियाडीह गांव के बाद बुधुडीह व पाकुड़तला गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाकर ब्रेन मलेरिया से पीड़ित मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई. इस दौरान बुधुडीह गांव में 51 लोगों के खून की जांच की गई है, जिनमें से 20 लोगों में ब्रेन मलेरिया पाया गया है. वहीं पाकुड़तला गांव में 16 मरीजों में से 8 मरीजों के खून की जांच में ब्रेन मलेरिया पाया गया़ डॉ सामाद ने बताया कि पंचायत चुनाव में ड्यूटी पड़ने की वजह से मेडिकल टीम के अधिकांश सदस्य चुनाव कार्य में चले गये है. चुनाव कार्य संपन्न कराकर वापस लौटने के बाद चुआपानी, सुंदरडीह, बथानबेड़ा तथा अन्य गांवों में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जायेगा़ सनद रहे कि ठंड के मौसम में प्रतिवर्ष इन गांवों में मलेरिया व ब्रेन मलेरिया का प्रकोप रहता है.
??????? ??? 20 ? ????????? ??? ???? ?? ????? ??????? ?? ????
बुधुडीह में 20 व पाकुड़तला में मिले आठ ब्रेन मलेरिया के रोगी ब्रेन मलेरिया प्रभावित गांवों में चलाया जा रहा है जांच अभियानबुधुडीह में 51 लोगों के खून की जांच में मिले 20 पाकुड़तला में 16 लोगों में मिले आठप्रतिनिधि, रानीश्वरवृंदावनी पंचायत में पहाड़ के ऊपर बसे ब्रेन मलेरिया से प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य विभाग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement