हंसडीहा : दुर्गापूजा के मौके पर एकादशी की रात स्थानीय मेला प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका विधिवत उद्घाटन थाना प्रभारी एसपी सिंह ने फीता काटकर किया. शुरुआत देवी वंदना से हुई, इसके बाद देर रात तक एक से बढ़ कर एक गीतों को कलाकारों ने पेश किया.लोगों को रात बीतने का अहसास तक नहीं होने दिया. नेहा सहित अन्य कलाकारों ने आकर्षक नृत्य भी प्रस्तुत किये.
राहत दिलाने का अनुरोध
रानीश्वर : रानीश्वर प्रखंड के विभिन्न गांवों में चक्रवतीय तूफान फेलिन से प्रभावित हुए परिवारों को राहत दिलाने की मांग दक्षिणोजाल पंचायत के वार्ड सदस्य चंद्रशेखर गोरायं ने बीडीओ से की है. श्री गोरायं ने जामजुड़ी, प्रतापपुर,धाधका आदि गांव के प्रभावित परिवारों को आपदा प्रबंधन के तहत राहत उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है.