केज में मछली का जीरा डालने को लेकर हुआ विवाद
दुमका : कुमड़ाबाद में मसानजोर जलाशय में मछली का जीरा डालने के मुद्दे पर दो पक्षों के बीच झड़प हो गयी. दोनों वर्ग के बीच पिछले कुछ दिनों से तनाव का माहौल है. शुक्रवार को मत्स्य विभाग द्वारा तैयार कराये गये केज में मछली जा रहे एक व्यक्ति इसी मारपीट में घायल भी हो गया. उसका सिर फट गया है.
घायल श्रीदाम धीवर ने मारपीट के इस मामले में प्राथमिकी भी दर्ज करायी है. मुफस्सिल थाना में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में उसने कहा है कि जब वह मसानजोर जलाशय में मछली का जीरा डालने जा रहा था, तभी श्रीकांत धीबर, शिबू धीवर, अमित धीवर और साधन धीवर सभी ने मिलकर गाली–गलौज करते हुए मारपीट कर जानलेवा हमला कर दिया और मछली का जीरा छीट कर उसका लगभग पांच हजार रुपये का नुकसान कर दिया.
घटना को लेकर श्रीदाम धीवर ने मुफस्सिल थाना में भादवि की दफा 341, 323,324, 506, 307,427 एवं 34 के तहत मामला दर्ज कराया है.
सांसद से भी की थी शिकायत
मसानजोर मत्स्यजीवी सहयोग समिति के कुछ सदस्यों ने ही केज कल्चर से मत्स्यपालन के इस प्रोजेक्ट को लेकर जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला मत्स्य प्रसार पदाधिकारी एवं सहयोग समिति के कुछ सदस्यों पर सांठगांठ का आरोप लगाया है.
इनका कहना है कि नये सदस्यों को शामिल कर मनमाने और गुपचुप तरीके से कार्य किये जा रहे हैं. पिछले दिनों सांसद शिबू सोरेन से भी इस मामले में लोगों ने शिकायत की थी. इससे पहले मामले को लेकर सहयोग समिति के सदस्य उपायुक्त, जिला परिषद् अध्यक्ष से शिकायत की थी.
शिकायतकर्ताओं का कहना है कि 56 सदस्यों की यह समिति गठित हुई थी, लेकिन बिना जानकारी दिये 35 सदस्यों को समिति से वंचित कर दिया गया तथा साठ ऐसे लोगों को शामिल कर लिया, जिनका मत्स्यपालन से सरोकार नहीं है. उल्लेखनीय है कि मामले में कुछ लोगों ने एसडीओ को भी आवेदन देकर धारा 144 के तहत कार्रवाई करने का अनुरोध किया था.