बासुकिनाथ : जरमुंडी थानांतर्गत नप वार्ड संख्या-5 के अंबा गांव भंगाबांध मार्ग स्थित तालाब में डूबने से दो बच्चे की मौत हो गयी. अंबा गांव निवासी सुधा मिश्र का नौ वर्षीय पुत्र प्रियांशु मिश्र व देवघर जिला सारवां थानांतर्गत टिकोरायडीह गांव के रहनेवाले धीरेंद्र ठाकुर का आठ वर्षीय पुत्र अंशु कुमार की डूबने से मौत हुई.
अंशु अपने मामा घर में कुछ दिनों से रह रहा था. परिजनों ने बताया कि दोनों बच्च दिन के करीब 10 बजे घर से बाहर निकला था. घर नहीं पहुंचने पर परिवार वालों ने एक बजे से दोनों बच्चे को खोजना शुरू किया.
जब वह नहीं मिला तो ग्रामीणों ने खेत, जोरिया, कुएं, तालाब आदि जगहों पर खोजबीन करने लगे. ग्रामीणों ने शाम के करीब पांच बजे तालाब में बने गड्ढे के पानी से दोनों बच्चे को बाहर निकाला.
तालाब के किनारे ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गयी. इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थय केंद्र जरमुंडी पहुंचाया गया जहां डाक्टर प्रभात कुमार ने दोनों बच्चे को मृत घोषित कर दिया. डाक्टर ने बताया कि दोनों बच्चे के पेट में पानी नहीं था. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी दिलीप यादव ने सीएचसी में बच्चे के परिजनों से इस संबंध में पुछताछ भी किया.
अंबा गांव के ग्रामीण शोक में डूबे
ग्रामीणों ने बताया कि तालाब में मुश्किल से डेढ़ फीट पानी जमा है. भंगाबांध में निर्माणाधीन आइटीआइ के संवेदक द्वारा कुछ दिन पूर्व जेसीबी से तालाब में मिट्टी की खुदाई कर गड्ढे बना दिये थे.
ग्रामीणों ने बताया कि शायद खेलते–खेलते बच्चे गड्ढे के पानी में जा गिरे तथा एक दूसरे को बचाने के क्रम में दोनों ने दम तोड़ दिया होगा. खैर मौत का जो भी कारण रहा हो बच्चे के मौत पर पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है. किसी के भी घर में रात का भोजन नहीं बना. नगर पंचायत अध्यक्ष मंटू कुमार लाहा, उपाध्यक्ष मणिकांत मंडल व वार्ड पार्षद श्वेता मिश्र सहित अन्य ने असमय मौत पर दोनों बच्चे के परिवार के प्रति सहानुभूति प्रकट किया.