दुमका : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मौसम में आयी खराबी की वजह से बुधवार को दुमका नहीं पहुंच सके. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, रांची से 3.30 बजे उनका हेलीकॉप्टर उड़ान भरने वाला था.
दुमका के साथ–साथ रांची में भी बादल छाये रहने तथा बारिश होने से हवाई मार्ग से उनका दुमका पहुंचने का कार्यक्रम टल गया. वे अब इंटरसिटी एक्सप्रेस से गुरुवार को अहले सुबह दुमका पहुंचेंगे. वे 19 से 21 सितंबर तक दुमका में रहेंगे. इंडोर स्टेडियम में आयोजित प्रमंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में वे शिरकत करेंगे.
श्री सोरेन दुमका के विधायक होने के साथ–साथ पार्टी में केंद्रीय उपाध्यक्ष भी हैं. वे 20 सितंबर को 300 शय्या वाले अस्पताल सहित कई महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे.