शिकारीपाड़ा/जामा : दुमका जिले में वज्रपात से अलग–अलग इलाकों में दो व्यक्ति की मौत हो गयी. जामा थाना क्षेत्र के जरपूरा गांव में उमाकांत राउत की पत्नी 46 वर्षीया उर्मिला देवी धान के खेत में काम कर रही थी.
इसी दौरान वज्रपात ने उसकी जान ले ली. इधर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के चितरागड़िया पंचायत के बेनागड़िया–कौआमहल में 30 वर्षीय गफूर मियां की मौत हो गयी. इसी गांव के शिरातल अंसारी को परिजनों द्वारा इलाज के लिए रामुपरहाट ले जाया गया है.