प्रतिनिधि, मसलिया हूल झारखंड क्रांति दल के दो दिवसीय दसवां राज्यस्तरीय सम्मेलन प्रखंड के सिद्पहाड़ी गांव में रविवार को संपन्न हो गया. सम्मेलन का उद्घाटन पार्टीसंस्थापक शंभु महतो ने किया. बाद में श्री महतो ने झारखंड क्रांति दल के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राज्य के सभी झारखंड नामधारी पार्टी अपने मुद्दे से हटकर राज्य को लुटने की राजनीति कर यहां के लोगों को ठगने का काम कर रही है. भाजपा की केंद्र एवं राज्य की सरकार को घोषणाबाज सरकार बताया. सम्मेलन के अंतिम दिन राज्य कमेटी का गठन किया गया. सर्वसम्मति से बिरसा हेंब्रम को अध्यक्ष, जसुवा कच्छप को उपाध्यक्ष, बाबूधन मुर्मू को महासचिव, चंद्रधन कुमार को सचिव व ललिता सोरेन को कोषाध्यक्ष चुना गया. इसके अलावे 18 लोगों को पार्टी के कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में रखा गया. साथ ही इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 12 जून को जन विरोधी अध्यादेश एवं कानूनों के खिलाफ राजभवन रांची में धरना देकर राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा जायेगा. मौके पर सुबोध मिश्रा, कमल किशोर यादव आदि मौजूद थेफोटो-17 डीएमके/मसलियाहुल झारखंड क्रांति दल का सम्मेलन पर उपस्थित नेतागण.————————————————पंचायत सेवक का निधनमसलिया : प्रखंड के गुमरो गांव के पंचायत सेवक 52 वर्षीय विरेन कुमार दे का निधन शनिवार के शाम दिल का दौरा पड़ने से हो गया है. वह फ तेहपुर प्रखंड में पंचायत सेवक के पद पर कार्यरत थे. पंचायत सेवक विरेन कुमार दे के निधन पर परिवार सहित गुमरो गंाव में शोक का माहोल है.——————————–
BREAKING NEWS
हूल झारखंड क्रांति दल का दो दिवसीय सम्मेलन संपन्न
प्रतिनिधि, मसलिया हूल झारखंड क्रांति दल के दो दिवसीय दसवां राज्यस्तरीय सम्मेलन प्रखंड के सिद्पहाड़ी गांव में रविवार को संपन्न हो गया. सम्मेलन का उद्घाटन पार्टीसंस्थापक शंभु महतो ने किया. बाद में श्री महतो ने झारखंड क्रांति दल के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राज्य के सभी झारखंड नामधारी पार्टी अपने मुद्दे से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement