रानीश्वर . अंचल कार्यालय रानीश्वर में शुक्रवार को शिविर लगाकर पारिवारिक लाभ योजना के लाभुकों के बीच अंचलाधिकारी प्रभाष चंद्र दास के हाथों बीस-बीस हजार रुपये का चेक वितरण किया गया़ शुक्रवार को 22 लाभुकों के बीच चेक का वितरण किया गया़ अंचल निरीक्षक व संबंधित पंचायत के राजस्व कर्मचारियों की उपस्थिति में चेक का वितरण किया गया़ अंचलाधिकारी श्री दास ने बताया कि लाभुकों के बीच एकाउंटपेयी चेक का वितरण किया गया है़ लाभुक अपने बैंक खाते में चेक जमा करेंगे़ ————————फोटो 15 डीएमके/रानीष्वरपरिवारिक लाभ योजना का चेक वितरण करते सीओ————————-जयताड़ा व कुड़ोपाहाड़ी स्कूल में पेयजल संकटरानीश्वर. बिलकांदी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जयताड़ा व उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कुड़ोपाहाड़ी में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. कुड़ोपहाड़ी स्कूल में चार महीने से चापानल खराब होकर बंद पड़ा है़ जयताड़ा स्कूल में भी लंबे समय से चापानल खराब है़ कुड़ोपहाड़ी स्कूल के सचिव दीपक सूत्रधर ने बताया कि खराब चापानल की मरम्मती के लिए कई बार पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को तथा प्रखंड विकास कार्यालय में भी आवेदन किये हैं़ फिर भी खराब चापानल की मरम्मती नहीं की गयी है़ स्कूल परिसर में चापानल खराब रहने से बच्चों को पानी पीने में परेशानी हो रही है़
BREAKING NEWS
पारिवारिक लाभ योजना का चेक बंटा
रानीश्वर . अंचल कार्यालय रानीश्वर में शुक्रवार को शिविर लगाकर पारिवारिक लाभ योजना के लाभुकों के बीच अंचलाधिकारी प्रभाष चंद्र दास के हाथों बीस-बीस हजार रुपये का चेक वितरण किया गया़ शुक्रवार को 22 लाभुकों के बीच चेक का वितरण किया गया़ अंचल निरीक्षक व संबंधित पंचायत के राजस्व कर्मचारियों की उपस्थिति में चेक का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement