35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्राईम// अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज

जामा. जामा थाना क्षेत्र के कुंडाडीह ग्राम में बरातियों के साथ मारपीट के क्रम में बसबुटियागांव के 14 वर्षीय विवेक कुमार उर्फ छोटू पिता शालिग्राम मरीक की मृत्यु 12 मई को रिम्स रांची में इलाज के क्रम में हो गई. इस मारपीट में काफ ी संख्या में बराती घायल हो गये. जामा थाना में शालिग्राम […]

जामा. जामा थाना क्षेत्र के कुंडाडीह ग्राम में बरातियों के साथ मारपीट के क्रम में बसबुटियागांव के 14 वर्षीय विवेक कुमार उर्फ छोटू पिता शालिग्राम मरीक की मृत्यु 12 मई को रिम्स रांची में इलाज के क्रम में हो गई. इस मारपीट में काफ ी संख्या में बराती घायल हो गये. जामा थाना में शालिग्राम मरीक ने 27/15 के धारा के तहत्147,148,149,341,323,307,302,504 व 427 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है. अभियुक्तों में लड़की के पिता मोतीलाल मेहरा, अभिनंदन ,नुनलाल महरा, प्रमोद महरा, विनोद महरा, सुरेंद्र यादव, श्याम सुंदर दर्वे, पंकज दर्वे, युगल दर्वे, राम कैलाश मंडल, बीपी यादव, महावीर दर्वे है. इसके अलावे 10-15 अज्ञात व्यक्ति है. बुधवार को मृतक विवेक कुमार की अंत्येष्टि तेपरा नदी के किनारे अश्रुपूर्ण विदाई के साथ की गई. ………………………………………..व्रजपात से गाय की मौतजामा. खंटगी पंचायत अंतर्गत ग्राम बिचकोढ़ा में देवलाल सोरेन की एक गाय व्रजपात के चपेट में आने से मर गई. घटना बुधवार की शाम 5 बजे की है. शाम में जोर की आधी व बरसात के साथ बिजली क ी गर्जन हुई. जिससे गांव के बगल में एक ताड़ के पेड़ पर व्रजपात हुआ. उसी के समीप देवलाल सोरेन की गाय चर रही थी. बिजली के झटके से गाय गिर कर मर गयी. …………………………………..दो ट्रक की भिड़त में चालक घायलजामा. दुमका-देवघर पथ में कुरमन ग्राम के पास दो ट्रक विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही थी. उसी समय ट्रक के आमने-सामने की टक्क र हो गयी. ट्रक डब्ल्यूबी 65बी-239 का चालक गाड़ी छोड़ कर भाग गया. जबकि डब्लूबी-39ए 8018 का चालक घायल हो गया. जिसे दुमका के सदर अस्पताल में ईलाज के लिए लाया गया, और दोनो ट्रक खाली थी. जिसे जामा थाना में कांड अंकित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें