15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट मामले में चार नामजद सहित अज्ञात पर एफआइआर

प्रतिनिधि, काठीकुंडदो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर हुई मार-पीट में स्थानीय थाना में चार नामजद सहित 5-6 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया़ मामला प्रखंड के बसकीया गांव का है़ दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बुधवार को नकटी निवासी सुफल किस्कू, बाबूराम किस्कू, अजय किस्कू, मनोज किस्कू टाटा मैजिक पर सवार होकर बस्कीया स्थित […]

प्रतिनिधि, काठीकुंडदो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर हुई मार-पीट में स्थानीय थाना में चार नामजद सहित 5-6 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया़ मामला प्रखंड के बसकीया गांव का है़ दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बुधवार को नकटी निवासी सुफल किस्कू, बाबूराम किस्कू, अजय किस्कू, मनोज किस्कू टाटा मैजिक पर सवार होकर बस्कीया स्थित मैकाइल के घर आया एवं गाली-गलौज करने लगा़ मैकाइल के विरोध करने पर लात-घूसा से मार-पीट करते हुए दो हजार रुपया छीन लिया़ भादवि की धारा 147, 341, 323, 504, 506 और 379 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.——————–बैठक कर निपटाया आपसी विवादप्रतिनिधि, काठीकुंडआठ मई से चल रहे आपसी विवाद का फैसला थाना प्रभारी एनएस दादेल के पहल पर ग्राम प्रधान, ग्रामीण एवं लोगों की उपस्थिति में पंचायती के माध्यम से किया गया़ प्रखंड के बड़ा भालकी निवासी संतोष सोरेन, रसिक सोरेन एवं सालदाहा मिशन के तिमोथी हांसदा के बीच आपसी विवाद चल रहा था़ जिसके बाद संतोष सोरेन ने आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की थी़ इस संबंध में थाना प्रभारी एनएस दादेल ने सालदाहा मिशन रोड पर छोटी-छोटी गाडि़यां निजी कार्य के लिए ट्रेक्टर को छोड़ व्यवसाय के लिए अन्य बड़ी गाडि़यों को प्रवेश बंद करने की निर्णय ग्रामीणों की सहमति से किया़ ज्ञात हो कि संतोष सोरेन द्वारा बालू लदा ट्रेक्टर उक्त रास्ते से लाने के क्रम में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था़ बैठक में संतोष सोरेन, तिमोथी हांसदा, ग्राम प्रधान सुकोल सोरेन, अमीन टुडू, ओरीगणेश मुर्मर्ूर्र्र्, इमानुएल मुर्मू, जारमेन हांसदा, अनिल टुडू सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें