21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्न[खबरें विश्वविद्यालय की-2]

अच्युत चेतन बनेंगे मीडिया प्रभारीदुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने मीडिया प्रभारी के रूप में एसपी कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के शिक्षक अच्युत चेतन को मीडिया प्रभारी बनाने को लेकर अपनी सहमति प्रदान कर दी है. सहायक कुलसचिव डॉ इग्निसियस मरांडी ने बताया कि कल गुरुवार को इस आशय से संबंधित अधिसूचना जारी हो जाने […]

अच्युत चेतन बनेंगे मीडिया प्रभारीदुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने मीडिया प्रभारी के रूप में एसपी कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के शिक्षक अच्युत चेतन को मीडिया प्रभारी बनाने को लेकर अपनी सहमति प्रदान कर दी है. सहायक कुलसचिव डॉ इग्निसियस मरांडी ने बताया कि कल गुरुवार को इस आशय से संबंधित अधिसूचना जारी हो जाने की उम्मीद है. 2008 बैच के शिक्षक अच्युत को फुल ब्राइट फे लोशिप भी मिला है.—————————–पुस्तकालय समिति की बैठक आजदुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में गुरुवार को दो अहम बैठक होगी. पहली बैठक कुलपति प्रो डॉ कमर अहसन लाइब्रेरी समिति की करेंगे. जिसमें केंद्रीय पुस्तकालय के ऑटोमेशन सहित अन्य पुस्तकालयों के सुदृढ़ीकरण पर विशेष चर्चा होगी. दूसरी बैठक एफिलियेशन कमेटी की होगी. इसमें संबंधन से संबंधित मुद्दों पर विमर्श किया जायेगा.——————————-छठवें वेतन के एरियर पर निर्णय आजदुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में शिक्षकों को छठे वेतनमान में बकाया के भुगतान को लेकर गुरुवार को निर्णय ले लिये जाने के कयास लगाये जा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि मंगलवार को देवघर में शिक्षकों ने अपनी इस मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया था. सरकार से एरियर को लेकर राशि प्राप्त हो चुकी है. सूत्रों की माने तो उम्मीद है कि गुरुवार को इस बाबत वीसी एरियर भुगतान को लेकर आदेश कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें